होमटेकइससे अच्छा मौका फिर नहीं मिलेगा क्योंकि iPhone 12 पर मिल रहा 25,000 रुपये का धाकड़ डिस्काउंट

इससे अच्छा मौका फिर नहीं मिलेगा क्योंकि iPhone 12 पर मिल रहा 25,000 रुपये का धाकड़ डिस्काउंट

इससे अच्छा मौका फिर नहीं मिलेगा क्योंकि iPhone 12 पर मिल रहा 25,000 रुपये का धाकड़ डिस्काउंट
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 16, 2023 7:25:25 PM IST (Published)

आप Apple iPhone 12 के 64GB स्टोरेज वेरिएंट को अपनी पसंद के रंग में सिर्फ 33,999 रुपये में फ्लिपकार्ट पर कुछ आकर्षक ऑफर की मदद से खरीद सकते हैं. यह डील iPhone 12 के दूसरे स्टोरेज वेरिएंट पर भी उपलब्ध हैं.

अगर आप iPhone 12 लेना चाहते हैं और इसकी कीमत आपके बजट के बाहर होने की वजह से अपनी जेब में नहीं रख पा रहे तो आपके लिए एक शानदार ऑफर है. इस ऑफर के जरिए अब आप भी Apple फोन के मालिक बन सकते हैं और साथ ही इसकी खरीद पर काफी पैसा बचा सकते हैं. जी हां, आप 59900 रुपये के आईफोन पर 25000 रु से ज्यादा तक की सेविंग सकते हैं.

आपको यकीन नहीं हो रहा तो चलिए हम आपको बताते हैं कि ये कैसे मुमकिन है. आप Apple iPhone 12 के 64GB स्टोरेज वेरिएंट को अपनी पसंद के रंग में सिर्फ 33,999 रुपये में फ्लिपकार्ट पर कुछ आकर्षक ऑफर की मदद से खरीद सकते हैं. यह डील iPhone 12 के दूसरे स्टोरेज वेरिएंट पर भी उपलब्ध हैं.
iPhone 12 कम कीमत में उपलब्ध
iPhone 12 के 64GB स्टोरेज वेरिएंट जिसकी कीमत 59,900 रुपये है, जो फ्लिपकार्ट पर 9 प्रतिशत के इनिशियल डिस्काउंट के साथ सिर्फ 53,999 रुपये में उपलब्ध है. 128GB वेरिएंट का डिस्काउंट प्राइस 57,999 रुपये हैं जबकि इसकी वास्तविक कीमत 64999 रुपये है.
इसी तरह 256GB वेरिएंट बस 66,999 रुपये में आपका हो सकता है जबकि इसकी एक्चुअल कीमत 74900 रुपये है. सिर्फ इतना ही नहीं! एक्सचेंज और बैंक ऑफर्स की मदद से iPhone 12 के सभी वेरिएंट की कीमत और भी कम हो सकती है. इसके लिए नीचे दी डिटेल्स को चेक करें.
कितने का मिलेगा iPhone 12
आपके पास एक पुराना स्मार्टफोन अच्छी कंडीशन में है तो आप iPhone 12 के सभी स्टोरेज वेरिएंट की रियायती दरों पर 20000 रुपये तक की छूट और पा सकते हैं. इतना ही नहीं आप इस पर मिल रहे बैंक ऑफर्स का भी फायदा उठा सकते हैं. इस पर मिल रहे डिस्काउंट की मदद से iPhone 12 के 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत घटकर Rs. 33,999, 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत घटकर 37,999 और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत घटकर 46,999 रुपये हो जाती है. हालांकि, एक्सचेंज ऑफर की छूट मॉडल की कंडीशन के आधार पर अलग-अलग हो सकती है.
इसके साथ ही मोबाइल फोन पर दिए जा रहे बैंक ऑफर्स में 5000 और उससे ऊपर के ऑर्डर पर आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत की मिलने वाली छूट से आप 750 रुपये तक बचा सकते है. 7500 रुपये और उससे ऊपर के ऑर्डर पर अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत की मिल रही छूट से आप 1000 रुपये तक बचा सकते हैं.
इस आकर्षक दामों पर पर किसी भी iPhone 12 मॉडल को लेने के लिए आपको फ्लिपकार्ट की साइट पर जाना होगा, फिर वहां जाकर iPhone 12 को सर्च करना होगा उसके बाद अपना पसंद का स्टोरेज और कलर वेरिएंट को चुनकर उसे सिलेक्ट करना होगा. इसके बाद आप स्क्रीन पर इसकी कीमतों में गिरावट और इस पर मिल रहे सभी ऑफर की डिटेल देख पाएंगे.
iPhone के फीचर्स
साल 2020 में iPhone 12 लॉन्च हुआ था. इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Apple iPhone 12 A14 बायोनिक चिपसेट पर काम करता है, इसका 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है, डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए सिरेमिक शील्ड का इस्तेमाल किया गया है. 12MP डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ-साथ 12MP सेल्फी कैमरा है. यह फोन 4K डॉल्बी विजन HDR रिकॉर्डिंग और नाइट मोड फीचर के साथ आता है.
इस स्मार्टफोन को आप 6 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. Apple iPhone 12 5G को सपोर्ट करने वाला स्मार्टफोन है. इस फोन की बैटरी लाइफ ही बल्कि परफॉर्मेंस भी दमदार है.
arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng