होमटेक5G के दौर में तूफान की रफ्तार से काम करेगा कारोबार, एक आम बिजनेसमैन जानिए क्या होंगे फायदे!

5G के दौर में तूफान की रफ्तार से काम करेगा कारोबार, एक आम बिजनेसमैन जानिए क्या होंगे फायदे!

5G के दौर में तूफान की रफ्तार से काम करेगा कारोबार, एक आम बिजनेसमैन जानिए क्या होंगे फायदे!
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMOct 6, 2022 7:10:44 PM IST (Updated)

केंद्र सरकार ने हाल ही में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी की है. इससे इंटरनेट व कम्युनिकेशन की दुनिया में व्यापक बदलाव आने के साथ ही कारोबार जगत की तस्वीर भी बदल जाएगी. 5जी से एक आम बिजनेस मैन को क्या फायदे होंगे, आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.

केंद्र सरकार ने हाल ही में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी की है. इससे इंटरनेट व कम्युनिकेशन की दुनिया में व्यापक बदलाव आने के साथ ही कारोबार जगत की तस्वीर भी बदल जाएगी. 5जी से एक आम बिजनेस मैन को क्या फायदे होंगे, आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.

कनेक्टिविटी से फैलेगा कारोबार
मौजूदा 4जी एलटीई नेटवर्क से आगे बढ़ते हुए 5वीं पीढ़ी का नेटवर्क यानी 5जी की कनेक्टिविटी कहीं बेहतर होगी. इससे बिजनेस मैन को दूर-दूर तक ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने में काफी मदद मिलेगी. कोविड 19 के प्रकोप के दौरान वर्चुअल मार्केट प्लेस और ऑनलाइन कारोबार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. 5जी की शुरुआत के साथ ही इसमें एक और बड़ा उछाल आने की उम्मीद है.
कार्य क्षमता बढ़ेगी
5जी तकनीक की मदद से कारोबारी अपने ज्यादा से ज्यादा उपकरणों को इंटरनेट से जोड़ कर कारोबार को तकनीक आधारित यानी टेक्नोलॉजी ड्रिवन बना सकेंगे. साथ ही इससे बिजनेस को दूर से ही संचालित करना आसान हो जाएगा, जिससे कारोबारियों की कार्य क्षमता भी बढ़ेगी.
arrow down