कार्बन, ऑक्सीजन की तुलना में भारी होता है. इसलिए जब आप आग पर कार्बन डाइऑक्साइड छिड़कते हैं, तो यह ऑक्सीजन के नीचे बैठ जाती है, जिससे आग ऑक्सीजन से अलग हो जाती है. इससे आग बुझ जाती है. सीधी सी बात है अगर ऑक्सीजन नहीं होगी तो आग नहीं होगी.
अक्सर हमने हर पेट्रोल पंप, लिफ्ट या टावर में लाल रंग के छोटे सिलेंडर देखे होंगे. ये छोटे से सिलेंडर काफी कमाल के होते हैं, जो दो मिनट से भी कम वक्त में आग को बुझा देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके अंदर ऐसा कौन सा पदार्थ होता है, जो आग को तुरंत बुझा देता है.
आज हम आपको इसे छोटे सिलेंडर के बारे में बताएंगे जिसे फायर एक्सटिंग्विशर कहा जाता है. जानिए ये सिलेंडर कैसे काम करता है और ये कौन कौन सी कैटेगरी में आता है?
आग बुझाने का यंत्र यानि फायर एक्सटिंग्विशर आपके काम करने की जगह पर मिलने वाली सबसे जरूरी चीज है. इनका काम ऑफिस या किसी अन्य जगह पर लगी आग को रोकना है. सुरक्षा के लिहाज से वर्कप्लेस के लिए फायर एक्सटिंग्विशर बहुत जरूरी हैं.