दुनियाभर में अपने एडवांस्ड फीचर्स से सुर्खियां बटोर रहा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल ChatGPT का इस्तेमाल जल्द ही एयर इंडिया करती हुई दिखाई दे सकती है.
दुनियाभर में अपने एडवांस्ड फीचर्स से सुर्खियां बटोर रहा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल ChatGPT का इस्तेमाल जल्द ही एयर इंडिया करती हुई दिखाई दे सकती है. हाल ही में CAPA इंडिया एविएशन समिट में, Air India के CEO कैंपबेल विल्सन ने कहा कि कंपनी ChatGPT के लेटेस्ट वर्जन ChatGPT-4 को इस्तेमाल करने पर विचार कर रही है. ChatGPT-4 एयर इंडिया की वेबसाइट पर विजिटर्स के यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है.
OpenAI के ChatGPT के साथ, एयरलाइन कंपनी मॉर्गन स्टेनली जैसी वैश्विक कंपनियों की एक लीग में शामिल हो जाएगी जो अपने ऑपरेशन्स को बढ़ाने के लिए AI का उपयोग कर रही हैं. OpenAI ने हाल ही में भारतीय उपमहाद्वीप के लिए बहुत धूमधाम से प्रीमियम ChatGPT Plus का अनावरण किया.
AI कई अरब डॉलर का बिजनेस बना
बहुत सारी B2B, B2C, और D2C कंपनियां ह्यूमन-बॉट इंटरैक्शन यानि कि अपने यूजर्स की क्वेरी का समाधान या उन्हें बेहतर सर्विसेज प्रदान करने के लिए ChatGPT जैसे एआई बॉट्स का इस्तेमाल करती हैं. AI मौजूदा दौर में कई अरब डॉलर का बिजनेस बन चुका है और जहां तक ChatGPT की बात है तो यह एयर इंडिया के साथ मिलकर आसमान की ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार है. इससे पहले, एयर इंडिया ने अपने यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए SaaS की दिग्गज कंपनी Salesforce के साथ साझेदारी की थी.