देहरादून में Airtel का 5G Plus नेटवर्क ट्रांसपोर्ट नगर, चंद्रबनी, बालावाला, मियावाला, देहराकास, पटेल नगर, पलटन बाजार, निरंजनपुर, सेवला कलां, गढ़वाली कॉलोनी, सौंधों वाली, अमन विहार, न्यू रोड रेस कोर्स, मोथ्रोवाला, एकता विहार, चकराता रोड, राजपुर रोड, और शहर के प्रेम नगर क्षेत्र में उपलब्ध होगा.
अक्टूबर 2022 में भारत के आठ शहरों से 5G नेटवर्क की शुरुआत करने वाली टेलीकम्युनिकेशन्स कंपनी Airtel ने अब इसका विस्तार करना शुरू कर दिया है. Airtel 5G Plus के नाम से कंपनी अपना 5G नेटवर्क देश के दूसरे शहरों में भी उपलब्ध करा रही है. इस क्रम में कंपनी ने आज घोषणा की है कि वह देहरादून और अगरतला में अपनी 5G सेवाओं का विस्तार कर रही है.
देहरादून में Airtel का 5G Plus नेटवर्क ट्रांसपोर्ट नगर, चंद्रबनी, बालावाला, मियावाला, देहराकास, पटेल नगर, पलटन बाजार, निरंजनपुर, सेवला कलां, गढ़वाली कॉलोनी, सौंधों वाली, अमन विहार, न्यू रोड रेस कोर्स, मोथ्रोवाला, एकता विहार, चकराता रोड, राजपुर रोड, और शहर के प्रेम नगर क्षेत्र में उपलब्ध होगा.
वहीं अगरतला में यह सेवा त्रिपुरा सचिवालय, चौमुहानी बाजार, संतीपारा, दुर्जोय नगर, जोगेंद्र नगर, अमतोला, पूर्वी चंपामुरा, रानी बाजार, मोहनपुर, चंद्रपुर, इंद्रनगर, सिब नगर, कंचन नगर, खैरपुर और शहर के मध्य चरीपारा क्षेत्र में उपलब्ध होगी.