होमटेकइन 7 शहरों में शुरू हुआ एयरटेल का 5G प्लस नेटवर्क, पढ़िए शहरों की पूरी लिस्ट

इन 7 शहरों में शुरू हुआ एयरटेल का 5G प्लस नेटवर्क, पढ़िए शहरों की पूरी लिस्ट

इन 7 शहरों में शुरू हुआ एयरटेल का 5G प्लस नेटवर्क, पढ़िए शहरों की पूरी लिस्ट
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMJan 28, 2023 12:45:03 PM IST (Published)

Airtel 5G Internet: एयरटेल 5G प्लस, एयरटेल की दूसरी सर्विसेज के पोर्टफोलियो को भी मजबूती देगा. इसके अलावा, यह हाई डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग, मल्टीपल चैटिंग, फोटो को तुरंत अपलोड करने और बहुत कुछ करने के लिए सुपरफास्ट नेटवर्क भी देगा.

जम्मू कश्मीर में अपनी 5G सर्विसेस को बढ़ाते हुए अब भारतीय एयरटेल सांबा, कठुआ, उधमपुर, अखनूर, कुपवाड़ा, लखनपुर और खौरा में भी ये सेवा शुरू करने जा रहा है. जम्मू कश्मीर में एयरटेल का 5G नेटवर्क से पहले ही शुरू हो चुका है. एयरटेल 5G प्लस की सेवाएं कस्टमर को चरणबद्ध तरीके से मिलती चली जाएंगी. इसके साथ ही कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाने और रोल आउट करने का काम भी करती जा रही है.

5G इनेबल डिवाइस का इस्तेमाल करने वाले कस्टमर बिना किसी अतिरिक्त भुगतान के इस सर्विस को यूज कर सकते हैं. जब तक कि रोलआउट ज्यादा नहीं हो जाता.
घाटी में अल्ट्रा फास्ट नेटवर्क
जम्मू कश्मीर और लद्दाख में भारती एयरटेल के COO आदर्श वर्मा ने कहा कि घाटी में कनेक्टिविटी मुहैया कराकर भारती एयरटेल की कोशिश डिजिटल डिवाइड को खत्म करने और सभी समुदायों को साथ लेकर चलने की है. कंपनी इस काम के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि सांबा, कठुआ, उधमपुर, अखनूर, कुपवाड़ा, लखनपुर और खौरा में एयरटेल 5G प्लस के शुरू होने की घोषणा करते हुए वो काफी खुश महसूस कर रहे हैं.
arrow down

फोटो गैलरी

View All
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng