Bharti Airtel 5G Service: भारती एयरटेल ने दिल्ली से सटे गुरुग्राम में 5जी सर्विस शुरू करने का ऐलान कर दिया है. इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए मौजूदा ग्राहकों को सिम कार्ड बदलने की जरुरत नहीं है.
देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने गुरुग्राम में 5जी सर्विस शुरू कर दी है. कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए आपको सिम बदलना नहीं होगा. एयरटेल की 5जी सर्विस का नाम Airtel 5G Plus है. ये सेवाएं ग्राहकों के लिए चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध होंगी क्योंकि कंपनी अपने नेटवर्क देश के सभी इलाकों में अभी सेट कर रही है. इसके पूरा रोल आउट में समय लगेगा. 5जी नेटवर्क सपोर्ट करने वाले डिवाइस पर अब सुपरफास्ट इंटरनेट का मजा लिया जा सकता है. गुरूग्राम में रहने वाले ग्राहक बिना एक्सट्रा कॉस्ट के फास्ट इंटरनेट का फायदा एयरटेल 5जी प्लस पर ले सकते हैं.
गुरुग्राम में कहां-कहां मिलेगी 5G सर्विस
कंपनी का कहना है कि फिलहाल डीएलएफ साइबर हब, डीएलएफ फेज 2, एमजी रोड, राजीव चौक, इफको चौक, एटलस चौक, उद्योग विहार, निर्वाण कंट्री, गुरुग्राम रेलवे स्टेशन, सिविल लाइंस, आरडी सिटी, हुडा सिटी सेंटर, गुरुग्राम राष्ट्रीय राजमार्ग और कुछ अन्य चुनिंदा स्थानों पर सर्विस का फायदा उठाया जा सकता है. एयरटेल अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहा है. आने वाले समय में पूरे शहर में अपनी सेवाएं उपलब्ध कराएगा.
लॉन्च बोलते हुए एयरटेल के सीईओ (दिल्ली-NCR), निधि लॉरिया कहती हैं कि, मैं गुरुग्राम में एयरटेल 5जी प्लस के लॉन्च की घोषणा करते हुए काफी खुश हूं. एयरटेल ग्राहक अब अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं. मौजूदा 4जी स्पीड की तुलना में 5जी पर 20-30 गुना तेज इंटरनेट मिलेगा.