Google Pixel 7a: Google Pixel 7 series लॉन्च होने के बाद लोगों को Pixel 7a लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार है.
Google Pixel 7a:
गूगल के नए पिक्सेल 7ए डिवाइस के लॉन्च से पहले ही फोन से जुड़ी कुछ जानकारी लीक हुई है. जिससे फोन की डिटेल्स का अंदाजा लगाया जा सकता है. नई जानकारी के मुताबिक इसकी RAM भी अपग्रेड होगी और कैमरा डिजाइन भी बिलकुल अलग होगा.
वायरलेस चार्जिंग
गूगल पिक्सेल 7ए का चिपसेट गूगल पिक्सेल 7 और गूगल पिक्सेल 7 Pro की तरह ही Tensor G2 होगा. ये फोन 5W तक की वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट कर सकता है. इसके अलावा इसमें 50 मेगा पिक्सल का कैमरा भी होगा. ये दावा 9to5 गूगल की रिपोर्ट में किया गया है. एक ट्विटर यूजर Debayan Roy (Gadgetsdata) ने भी फोन की कुछ इमेज शेयर की हैं. जिससे फोन के डिजाइन का अंदाजा लगाया जा सकता है.
फोन का डिजाइन
ट्विटर पर शेयर हुई फोटो को देखकर ये समझा जा सकता है कि पिक्सेल 7a का लुक गूगल पिक्सेल 7 से काफी मिलता जुलता होगा. ट्विटर यूजर के मुताबिक इस फोन में 6.1" FHD+ 90Hz OLED, Tensor G2 , LPDDR5 RAM, UFS 3.1, 64MP Sony IMX787 + 12MP UW, 5W वायरलेस चार्जिंग और एंड्रॉयड 13 मौजूद है.
खास फीचर्स
ये भी माना जा रहा है कि नए डिवाइज में 128 GB का स्टोरेज और 8 GB RAM होगी. इन फोन के लॉन्च का दिन भी गूगल ने तकरीबन तय कर दिया है. हर साल होने वाली डेवलेपर्स कॉन्फ्रेंस गूगल i/o 2023 में गूगल सिर्फ ये फोन ही नहीं इसके अलावा भी कुछ और गेजेट्स को पेश कर सकता है.
गूगल का ये नया फोन भी Google Pixel 6a की तरह एक मिड रेंज का फोन माना जा रहा है. 6a को गूगल ने पिछले साल की कॉन्फ्रेंस में लॉन्च करने की घोषणा की थी. जो जुलाई 2022 में रिलीज किया था. इस साल ये कॉन्फ्रेंस 10 मई को हो सकती है.