होमटेकरैनसमवेयर हमले के बाद हिताची कर रही है संभावित डेटा लीक की जांच

रैनसमवेयर हमले के बाद हिताची कर रही है संभावित डेटा लीक की जांच

रैनसमवेयर हमले के बाद हिताची कर रही है संभावित डेटा लीक की जांच
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 17, 2023 10:00:53 PM IST (Updated)

एक एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक ऊर्जा कंपनी हिताची अपने थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर प्रोवाइडर्स में से एक पर साइबर हमले के बाद डेटा लीक की जांच कर रही है.

एक एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक ऊर्जा कंपनी हिताची अपने थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर प्रोवाइडर्स में से एक पर साइबर हमले के बाद डेटा लीक की जांच कर रही है. कंपनी का कहना है कि हमें हाल ही में पता चला है कि FORTRA GoAnywhere MFT (मैनेज्ड फाइल ट्रांसफर) नामक एक थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर प्रदाता CLOP रैंसमवेयर ग्रुप के एक हमले का शिकार था, जिसके कारण कुछ देशों में कर्मचारियों के डेटा तक अनऑथराइज्ड पहुंच हो सकती है.

कंपनी ने कहा कि इस घटना के बारे में जानने के बाद हमने तुरंत कार्रवाई की और अपनी जांच शुरू की, थर्ड पार्टी के सिस्टम को डिस्कनेक्ट किया और हमले की प्रकृति और दायरे का विश्लेषण करने में हमारी मदद करने के लिए फोरेंसिक आईटी विशेषज्ञों को लगाया है.
प्रभावित कर्मचारियों को दी जानकारी
हिताची ने कहा कि इससे प्रभावित होने वाले कर्मचारियों को सूचित कर दिया गया है और हम सहायता प्रदान कर रहे हैं. हमने संबधित डेटा प्राइवेसी, सिक्योरिटी एंड लॉ एन्फोर्समेंट अथॉरिटी को भी इसकी जानकारी दी है. हम संबंधित हितधारकों के साथ सहयोग करना जारी रखेंगे.
कंपनी ने आगे कहा कि अब तक हमारे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि हमारे नेटवर्क ऑपरेशन और न ही ग्राहक डेटा की सुरक्षा या विश्वसनीयता से समझौता किया गया है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, हम संबंधित पक्षों को अपडेट करना जारी रखेंगे.
कंपनी का कहना है कि हिताची एनर्जी में हम अपने कर्मचारियों की व्यक्तिगत जानकारी की गोपनीयता को महत्व देती है और उसका सम्मान करते हैं और हम समझते हैं कि वे संभावित अनधिकृत पहुंच के बारे में उचित रूप से चिंतित होंगे.
arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng