अभी तक iPhone 14 और सैमसंग के कई प्रीमियम फोन्स सहित में ज्यादातर फोन भारत में 5G सपोर्ट प्रदान करने में असफल रहे हैं. वहीं चीन की शाओमी और वीवो के तीन दर्जन से अधिक मॉडल्स को (एयरटेल) 5जी सेवा के साथ प्रयोग के लिए तैयार किया है.
5G सेल्युलर नेटवर्क की पांचवीं जेनरेशन है. डिजिटलाइजेशन के जमाने में 4G से 100 गुना तेज स्पीड के साथ 5G व्यापार-व्यवसाय को आगे बढ़ाने में बहुत मददगार साबित हो सकता है. बेहतर कनेक्टिविटी, अल्ट्रा-लो लेटेंसी और अधिक बैंडविड्थ उद्योगों को विकसित होने में भी मदद कर रही है.
इसके आने से स्वास्थ्य सेवाओं, वाहन, ट्रैफिक सिस्टम और मोबाइल क्लाउड गेमिंग जैसी और बेहतर होंगी. कुल मिलाकर 5जी तकनीक हमें एक अच्छे और उज्जवल भविष्य का संकेत देनी की क्षमता रखती है.
भारत में भी 5G सर्विसेज लॉन्च हो चुकी है. लेकिन इसके बावजूद देश के कई हिस्सों में लोगों को ये सुविधा नहीं मिल पा रही है. इसी को लेकर भारत सरकार ने टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स और स्मार्टफोन बनाने वाली प्रमुख कंपनियों जैसे एप्पल, सैमसंग, के साथ एक बैठक की.