नोकिया ने कहा कि भारत में प्रति व्यक्ति औसत मासिक मोबाइल डेटा उपयोग 2022 में 19.5 जीबी तक पहुंच गया. यह 6,600 गानों के बराबर है.
भारत दुनिया के शीर्ष तीन सबसे अधिक इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले देशों में शामिल है. आज की युवा पीढ़ी ज्यादातर इंटरनेट पर निर्भर है. 4जी और 5जी तकनीक के आगमन के साथ डेटा सेकेंड में डाउनलोड करना संभव है. इसी क्रम में नोकिया ने सालाना मोबाइल ब्रांडबैंड इंडेक्स (MBIT) रिपोर्ट में अहम बातों का खुलासा किया है. नोकिया ने कहा कि भारत में प्रति व्यक्ति औसत मासिक मोबाइल डेटा उपयोग 2022 में 19.5 जीबी तक पहुंच गया. यह 6,600 गानों के बराबर है. भारत में मोबाइल डेटा ट्रैफिक पिछले पांच सालों में 3.2 गुना बढ़ा है, जो प्रति माह 14 एक्साबाइट तक पहुंच गया है.
मोबाइल डेटा उपयोग 14.4 एक्साबाइट तक पहुंचा
नोकिया की एक रिपोर्ट के अनुसार ऑल इंडिया मोबाइल डेटा उपयोग 2018 में प्रति माह 4.5 एक्साबाइट था और अब 2022 में 14.4 एक्साबाइट तक पहुंच गया. नोकिया MBIT रिपोर्ट के मुताबिक देश में कुल मोबाइल डेटा ट्रैफिक में 4जी और 5जी ग्राहकों की हिस्सेदारी 100 प्रतिशत है.
नोकिया इंडियन मार्केट के एसवीपी संजय मलिक ने कहा ''4जी एलटीई नेटवर्क के सफल रोलआउट से मोबाइल ब्रॉडबैंड उपयोग में भारी वृद्धि हुई है. माना जाता है कि 5जी तकनीक मोबाइल ब्रॉडबैंड के उपयोग को दूसरे स्तर पर ले जाएगी. 2024 तक मोबाइल डेटा का उपयोग दोगुना होने की उम्मीद है.