होमटेकनए ग्राहक जोड़ने में एक बार फिर जियो ने मारी बाजी, अगस्त में जोड़े करीब 33 लाख सब्सक्राइबर्स

नए ग्राहक जोड़ने में एक बार फिर जियो ने मारी बाजी, अगस्त में जोड़े करीब 33 लाख सब्सक्राइबर्स

नए ग्राहक जोड़ने में एक बार फिर जियो ने मारी बाजी, अगस्त में जोड़े करीब 33 लाख सब्सक्राइबर्स
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMOct 18, 2022 6:54:28 PM IST (Updated)

ट्राई के डेटा के मुताबिक रिलायंस जियो ने जहां 32.8 लाख सब्सक्राइबर्स जोड़े, वहीं भारती एयरटेल ने 32.8 लाख सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं. दूसरी तरफ Vi की बात करें तो उन्हें काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है.

ट्राई ने अगस्त महीने का सब्सक्राइबर डेटा जारी कर दिया है. अगस्त महीने के डेटा के मुताबिक एक बार टेलीकॉम ऑपरेटर्स में जियो ने बाजी मारी है. जियो ने अगस्त महीने में सबसे ज्यादा यूजर्स जोड़े हैं. सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स की लिस्ट में जियो पहले नंबर पर है. जियो ने अकेले अगस्त महीने में करीब 33 लाख ग्राहकों को अपने साथ जोड़ा है.

ट्राई के डेटा के मुताबिक रिलायंस जियो ने जहां 32.8 लाख सब्सक्राइबर्स जोड़े, वहीं भारती एयरटेल ने 3.2 लाख सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं. दूसरी तरफ Vi की बात करें तो उन्हें काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है. Vi ने अगस्त महीने में 19.6 लाख सब्सक्राइबर्स को खोया है. अगस्त में नए ग्राहक जुड़ने के साथ जियो का कुल यूजर बेस 42 करोड़ के करीब हो गया है. बीएसएनएल की बात करें तो अगस्त महीने में इसे बड़ा नुकसान हुआ है. बीएसएनएल के अगस्त महीने में 5.71 लाख से ज्यादा यूजर्स कम हुए हैं.
जुलाई के महीने में भी मारी बाजी
arrow down