होमटेकअब अरुणाचल प्रदेश में भी पहुंची एयरटेल, जियो की 5G सर्विस, CM ने क्या शुभारंभ

अब अरुणाचल प्रदेश में भी पहुंची एयरटेल, जियो की 5G सर्विस, CM ने क्या शुभारंभ

अब अरुणाचल प्रदेश में भी पहुंची एयरटेल, जियो की 5G सर्विस, CM ने क्या शुभारंभ
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMFeb 5, 2023 3:56:26 PM IST (Updated)

अरुणाचल प्रदेश में 5G सेवाओं की शुरुआत हो हई है. राज्य के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने राजधानी ईटानगर में शनिवार को एयरटेल और रिलायंस जियो की 5जी सेवा का शुभारंभ किया.

अरुणाचल प्रदेश में 5G सेवाओं की शुरुआत हो हई है. राज्य के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने राजधानी ईटानगर में शनिवार को एयरटेल और रिलायंस जियो की 5जी सेवा का शुभारंभ किया. इसके साथ ही राज्य में मोबाइल फोन पर अल्ट्रा हाई-स्पीड इंटरनेट के युग की शुरुआत हो गई है. खांडू ने राज्य की राजधानी में 5जी सेवा की शुरुआत को शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कृषि और सार्वजनिक सेवा वितरण के क्षेत्र में डिजिटल सर्विस के उपयोग में एक क्रांति की शुरुआत करार दिया.

उन्होंने कहा कि इसका राज्य के स्टार्ट-अप इकोसिस्टम पर जबरदस्त पॉजिटिव प्रभाव पड़ेगा. अरुणाचल प्रदेश के आईटी और संचार मंत्री वांगकी लोवांग ने सीमावर्ती क्षेत्रों में टेलीकॉम नेटवर्क प्रदाताओं की उपस्थिति बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी.
भारती एयरटेल ने मुख्यमंत्री को 20 फरवरी तक दिबांग घाटी जिले के दूरस्थ अनिनी शहर में 4जी मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए फाइबराइजेशन को पूरा करने और कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया.
arrow down