Jio recharge plans : Jio ने नए और मौजूदा यूजर्स के लिए नए 'Cricket Plans' की घोषणा की है. यूजर्स 3GB प्रति दिन के प्लान के साथ रीचार्ज करने पर 150GB तक का क्रिकेट ऐड-ऑन खरीद सकते हैं.
रिलायंस जियो ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से पहले एक शानदार ऑफर पेश किया है. इस ऑफर के साथ ग्राहक बिना किसी परेशानी के क्रिकेट मैच का आनंद ले पाएंगे. Jio ने नए और मौजूदा यूजर्स के लिए 'Cricket Plans' ऑफर पेश किया है. यूजर्स 3GB प्रति दिन के प्लान के साथ रीचार्ज करने पर 150GB तक का क्रिकेट ऐड-ऑन खरीद सकते हैं.
इस पैक के साथ ग्राहकों को अधिक डाटा ऑफर किया जा रहा है. ऑफर के तहत ग्राहकों को 3GB तक डाटा प्रति दिन मिलेगा. सबसे सस्ते 3GB प्रति दिन के प्लान की कीमत 219 रुपए है और यह 14 दिनों के लिए वैलिड है. फिर 28 दिनों की वैलिडिटी की पेशकश करने वाला 399 रुपए का प्लान है. 999 रुपए का प्लान 84 दिनों तक चलेगा.
जानिए पूरी डिटेल और फायदे
999 रुपए के प्लान में 3GB प्रति दिन के साथ 241 रुपए का फ्री वाउचर दिया जा रहा है. टेलीकॉम कंपनी ने 999 रुपए वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिन रखी है जबकि 399 रुपए वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है. जियो 399 रुपए के प्लान में 3GB प्रति दिन और साथ में 61 रुपए का फ्री वाउचर ऑफर कर रही है.