होमटेकJio Fiber Plan : जियो फाइबर का नया धमाकेदार ब्रॉडबैंड बैकअप प्लान, IPL मैचों का मिलेगा पूरा मजा

Jio Fiber Plan : जियो फाइबर का नया धमाकेदार ब्रॉडबैंड बैकअप प्लान, IPL मैचों का मिलेगा पूरा मजा

Jio Fiber Plan : जियो फाइबर का नया धमाकेदार ब्रॉडबैंड बैकअप प्लान, IPL मैचों का मिलेगा पूरा मजा
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 27, 2023 7:07:22 PM IST (Updated)

Jio Fiber New Plan: इन 1490 रुपये में पांच महीनों के लिए 990 रुपये और इंस्टॉलेशन फीस 500 रुपये शामिल होगी. इसके अलावा जियो पांच महीने के लिए हर महीने 100/200 रुपये में एक एंटरटेनमेंट अपग्रेड भी ऑफर करेगा.

Reliance Jio ने अपना नया ब्रॉडबैंक बैकअप प्लान लॉन्च किया है. इस नए प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा और वॉयस कॉल मिलेगी. ये नया JioFiber बैकअप कनेक्शन 30 मार्च, 2023 से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा. इस बैकअप प्लान में आपको 1,490 रुपये का रिचार्ज कराना होगा, जो महीने तक चलेगा.

इन 1490 रुपये में पांच महीनों के लिए 990 रुपये और इंस्टॉलेशन फीस 500 रुपये शामिल होगी. इसके अलावा जियो पांच महीने के लिए हर महीने 100/200 रुपये में एक एंटरटेनमेंट अपग्रेड भी ऑफर करेगा. इस एंटरटेनमेंट अपग्रेड में 550 लाइव टीवी चैनल, 14 ओटीटी ऐप्स और यूट्यूब शामिल होंगे.
आईपीएल टूर्नामेंट का पूरा मजा
बैकअप ब्रॉडबैंड कनेक्शन यूजर्स को लाइव स्पोर्ट्स इवेंट का मजा मिलेगा. इस महीने के अंत में टाटा आईपीएल टूर्नामेंट शुरू होने वाला है. अब जियो यूजर्स इस टूर्नामेंट की स्ट्रीमिंग का पूरा मजा आपको मिलेगा. जियो का मकसद ब्रॉडबैंड कनेक्शन वाले घरों में चौबीस घंटे बेहतर रफ्तार के साथ इंटरनेट मुहैया कराना है, जो हमेशा-ऑन बैकअप कनेक्टिविटी प्रदान करके मदद करना है.
arrow down

फोटो गैलरी

View All
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng