जियो ने दो और शहरों में अपनी 5जी सेवाओं की शुरुआत कर दी है. जियो ने ये शुरुआत टेक सिटी बेंगलुरु और हैदराबाद में की है. दोनों शहरों में आज के बाद से जियो ट्रू 5G सेवाओं की शुरुआत कर दी है.
जियो ने दो और शहरों में अपनी 5जी सेवाओं की शुरुआत कर दी है. जियो ने ये शुरुआत टेक सिटी बेंगलुरु और हैदराबाद में की है. दोनों शहरों में आज के बाद से जियो ट्रू 5G सेवाओं की शुरुआत कर दी है. इसके साथ साथ जियो ने ग्राहकों के लिए वेलकम ऑफर की शुरुआत की है. इस ऑफर के तहत ग्राहकों को 1 Gbps से ज्यादा की स्पीड से अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा. हाल ही में जियो ने राजस्थान के श्रीनाथद्वारा में 5G सेवाओं की शुरुआत की थी. यहां 5G सेवाओं की शुरुआत खुद आकाश अंबानी ने की और वहां उनके साथ श्लोका अंबानी भी थीं.
8 शहरों में चालू सेवाएं
जियो की 5जी सेवाओं की शुरुआत अभी तक देश के 8 शहरों में हो चुकी है. इन शहरों में दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, नाथद्वारा, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई शामिल हैं. ग्राहकों की प्रतिक्रिया के आधार पर जियो लगातार अपने नेटवर्क को और मजबूत बना रहा है. जियो अपनी ट्रू5G सेवाओं को चरणबद्ध तरीके से शुरू कर रहा है, ताकि ग्राहकों को सर्वोत्तम अनुभव दिया जा सके.
10 नवंबर से मिलेगा ऑफर
ग्राहकों को 10 नवंबर से बेंगलुरू और हैदराबाद के जियो यूजर्स को जियो वेलकम ऑफर के लिए आमंत्रित किया जाना शुरू हो गया है. इस ऑफर में ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त कीमत के 1 जीबीपीएस+ स्पीड और अनलिमिटेड 5जी डेटा मिलेगा.