होमटेकदेश के आखिरी गांव में पहली बार बजी मोबाइल की घंटी, अब फर्राटे से दौड़ेगा जियो का नेटवर्क

देश के आखिरी गांव में पहली बार बजी मोबाइल की घंटी, अब फर्राटे से दौड़ेगा जियो का नेटवर्क

देश के आखिरी गांव में पहली बार बजी मोबाइल की घंटी, अब फर्राटे से दौड़ेगा जियो का नेटवर्क
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMDec 10, 2022 6:35:15 PM IST (Published)

स्वर्ग के द्वार के तौर पर मशहूर माणा गांव को उत्तराखंड सरकार ने ‘टूरिज्म विलेज’ का तमगा दिया हुआ है. अब जियो 4जी दूरसंचार सेवाएं शुरू होने से सैलानियों की तादाद में इजाफा होने की उम्मीद है. इससे स्थानीय टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को भी फायदा होगा.

रिलायंस जियो ने इंडो-तिब्बत बॉर्डर पर भारत के आखिरी गांव माणा में 4जी सर्विस शुरू कर दी है. उत्तराखंड के चमोली जिले के माणा गांव में पहली बार मोबाइल की घंटी बजी है. रिलायंस जियो माणा गांव क्षेत्र में सर्विस देने वाला पहला ऑपरेटर बन गया है. अब तक इस एरिया में किसी भी तरह की दूरसंचार कनेक्टिविटी उपलब्ध नही थी.

स्वर्ग के द्वार के तौर पर मशहूर माणा गांव को उत्तराखंड सरकार ने ‘टूरिज्म विलेज’ का तमगा दिया हुआ है. अब जियो 4जी दूरसंचार सेवाएं शुरू होने से सैलानियों की तादाद में इजाफा होने की उम्मीद है. इससे स्थानीय टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को भी फायदा होगा.
यह मोबाइल टावर साइट, माणा गांव क्षेत्र में सेवारत आईटीबीपी कर्मियों, ग्रामीणों और पर्यटकों को 4जी वॉयस और डेटा सेवाएं प्रदान करेगी. यह भीम शिला, व्यास गुफा, गणेश गुफा आदि जैसे अन्य महत्वपूर्ण पर्यटक और धार्मिक क्षेत्रों को भी कवर करेगी.
arrow down

फोटो गैलरी

View All
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng