BSNL 4G Launch: भारत संचार निगम लिमिटेड की 4जी सर्विस से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
BSNL 4G Launch:
भारत में 5जी सर्विस (5G Service) शुरू हो चुकी है. भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अभी तक 4जी सर्विस की शुरुआत भी नहीं कर पाई है. बीएसएनएल के ग्राहकों को 4जी सर्विस के लिए अब भी लंबा इंतजार करना पड़ेगा. इसकी जानकारी खुद सरकार ने संसद में दी है. मालूम हो कि कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में एक लाख 4जी साइट्स के लिए टेंडर जारी किया था. बिड के 23 नवंबर 2022 को खोला गया था. टेंडर आवंटन करने की प्रोसेस अपने आखिरी चरण में है. अब सर्विस की शुरुआत परचेज ऑर्डर जारी करने के 18 महीने से 24 महीने के अंदर होगी.
सरकार की आत्मनिर्भर भारत पहल के अनुरूप, बीएसएनएल को भारतीय 4जी स्टैक तैनात करने का निर्देश दिया गया था. बीएसएनएल ने प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट (PoC) के लिए 1 जनवरी 2021 को एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EOI) जारी किया. कुछ लंबित पॉइंट के साथ पीओसी पूरा कर लिया गया है. बीएसएनएल ने 31 मार्च 2022 को 4जी रोल-आउट के लिए 6,000 साइट के लिए खरीद आदेश और 25 जुलाई 2022 को 6,000 साइट के लिए एक और खरीद आदेश जारी किया. इसके बाद बीएसएनएल ने अक्टूबर 2022 में 1 लाख 4जी साइट्स की अपनी जरूरत के लिए टेंडर निकाला.
मालूम हो कि 23 अक्टूबर 2019 को भारत सरकार ने बीएसएनएल और एमटीएनएल (MTNL) के लिए रिवाइवल प्लान को मंजूरी दी थी. Voluntary रिटायरमेंट स्कीम (VRS) के माध्यम से कर्मचारी लागत में कमी को मंजूरी दी गई थी. वित्तीय वर्ष 2020-21 से बीएसएनएल EBITDA पॉजिटिव हो गया है.