Bharti Airtel tariff hike : अब अपने मोबाइल के रिचार्ज के लिए एयरटेल के यूजर्स को ज्यादा दाम चुकाने होंगे.
बढ़ती महंगाई के दौर में एयरटेल यूजर्स को एक और झटका लगा है. जल्द ही भारती एयरटेल अपने प्री-पेड रिचार्ज के दामों में इजाफा कर दिया है. अब अपने मोबाइल के रिचार्ज के लिए एयरटेल के यूजर्स को ज्यादा दाम चुकाने होंगे. CNBC TV18 को भारती एयरटेल ने बताया कि 2 और सर्कल में प्री-पेड रिचार्ज महंगा कर दिया है. ये सभी एंट्री प्लान है. इस इजाफे के बाद एंट्री प्लान के लिए अब ग्राहकों को 155 रुपये चुकाने होंगे. इसका मतलब हुआ कि अब ग्राहकों को एक सिंगल रिचार्ज पर 56 रुपये और चुकाने होंगे.
भारती एयरटेल ने CNBC-TV18 को बताया है कि कंपनी ने दो और सर्किलों में मिनिमम रिचार्ज प्लान नए रेट्स के साथ पेश किए हैं. महाराष्ट्र और केरल में पेश किए गए है.
नया एंट्री-लेवल प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 1 जीबी डेटा और 300 एसएमएस के साथ 155 रुपये का है. कंपनी के इस कदम से 22 सर्किलों में से 19 सर्किलों में एंट्री लेवल के टैरिफ बढ़ गए है.