होमटेकसामने आई iPhone 15 की नई इंफॉर्मेशन, iPhone 14 से कितना अलग और खास होगा?

सामने आई iPhone 15 की नई इंफॉर्मेशन, iPhone 14 से कितना अलग और खास होगा?

सामने आई iPhone 15 की नई इंफॉर्मेशन, iPhone 14 से कितना अलग और खास होगा?
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 16, 2023 5:40:33 PM IST (Published)

Apple iPhone 15 Leak: इसके अलावा Apple इस साल सभी चार iPhone 15 मॉडल में डायनामिक आइलैंड फीचर को शामिल करने के लिए तैयार है, जो पिछले साल केवल iPhone 14 Pro मॉडल तक सीमित था.

Apple के अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन iPhone 15 की लॉन्चिंग में अभी समय है लेकिन इस मच-अवेटेड iPhone के लिए लोगों में एक्साइटमेंट देखते ही बनता है. अभी इसके बारे कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा भले ही नहीं की गई है लेकिन इससे जुड़ी जानकारी को लेकर खबरों का बाजार गरम रहता है. इसके फीचर्स से लेकर डिजाइन से जुड़ी जानकारी आए दिन इंटरनेट पर लीक होती रहती है. इस बीच अब iPhone 15 इमेजेज सामने आई हैं.

जापानी वेबसाइट Mac Otakara ने हाल ही में 3D-प्रिंटेड iPhone 15 डमी का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दिखाया गया है कि पुराने iPhones के मुकाबले नया iPhone 15 साइज में थोड़ा बड़ा होगा. लीक हुए वीडियो में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max मॉडल की 3डी-प्रिंटेड रेप्लिका दिखाई गई हैं, जो सभी विश्वसनीय स्कीमैटिक्स पर आधारित हैं.
लीक मॉडल का डिजाइन
प्रो डमी डिजाइन अटकलों के अनुसार कर्व्ड एजेज, कम बेजल और रियर में थोड़ा बड़ा कैमरा आइलैंड दे सकता हैं. सभी चार मॉडलों में लाइटनिंग पोर्ट की जगह एक यूएसबी-सी पोर्ट होने की उम्मीद है .
इसके अलावा Apple इस साल सभी चार iPhone 15 मॉडल में डायनामिक आइलैंड फीचर को शामिल करने के लिए तैयार है, जो पिछले साल केवल iPhone 14 Pro मॉडल तक सीमित था. इसके अलावा, लीक्स के मुताबिक, iPhone 15 सीरीज के प्रो मॉडल में iPhone 14 Pro की तुलना में पतले और कर्व्ड बेजल्स होंगे.
इसके साथ ही एल्युमिनियम वन, सॉलिड-स्टेट वॉल्यूम और पावर बटन के बजाय टाइटेनियम चेसिस होगा. यानी कि फोन के वॉल्यूम को सिर्फ टच से एडजस्ट किया जा सकेगा. iPhone 15 और iPhone 15 Plus में एल्यूमीनियम फ्रेम और फ्लेटर एजेज के अलावा बाकी लुक iPhone 14 जैसा होने की उम्मीद है.
जल्द iOS 16.4 अपडेट
Apple जल्द ही अपने समर्टफोन के लिए iOS 16.4 अपडेट को जारी कर सकता है. इससे पहले कंपनी की तरफ से iOS 16.4 के लिए डेवलपर और पब्लिक बीटा रोल आउट किया गया था. बग फिक्स और नए फीचर्स के साथ यूजर-एक्सपीरियंस को सुगम बनाने के लिए समय-समय पर Apple नए-नए अपडेट्स लाता रहता है.
इस बार भी टेक जायंट नए अपडेट के साथ कुछ नए फीचर्स एड करने जा रहा है, जिसमें इमोजी, वेब ब्राउजर सफारी के लिए वेब पुश नोटिफिकेशन्स, बीटा अपडेट के लिए मेन्यू, 'होम' ऐप, पॉडकास्ट ऐप शामिल है.
arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng