होमटेकOppo A78 के 5G मोबाइल पर भारी डिस्काउंट, सिर्फ 950 रुपये में मिल रहा 22 हजार का स्मार्टफोन

Oppo A78 के 5G मोबाइल पर भारी डिस्काउंट, सिर्फ 950 रुपये में मिल रहा 22 हजार का स्मार्टफोन

Oppo A78 के 5G मोबाइल पर भारी डिस्काउंट, सिर्फ 950 रुपये में मिल रहा 22 हजार का स्मार्टफोन
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 25, 2023 3:49:37 PM IST (Published)

Discount on Smartphone: आपको बस इसके लिए डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज ऑफर का ऑप्शन चुनना होगा. इस दौरान बैंक ऑफर्स का भी फायदा उठाया जा सकता है. हम आपको यहां दे रहे हैं इस फोन से जुड़ी सारी जानकारी.

Oppo ने जनवरी 2023 में Oppo A78 5G लॉन्च करके अपनी A सीरीज में एक और इजाफा किया था. इस डिवाइस को बजट सेगमेंट में लॉन्च किया गया था और अब यह अमेजॉन पर शानदार ऑफर्स के साथ मौजूद है. ऑफर्स की मदद से आप अमेजॉन पर इस फोन को सिर्फ 950 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं जबकि इसकी वास्तविक कीमत 21999 रुपये है.

आपको बस इसके लिए डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज ऑफर का ऑप्शन चुनना होगा. इस दौरान बैंक ऑफर्स का भी फायदा उठाया जा सकता है. हम आपको यहां दे रहे हैं इस फोन से जुड़ी सारी जानकारी.
स्मार्टफोन पर इतनी छूट
Amazon पर 21999 रुपये की कीमत वाला Oppo A78 5G का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 14 प्रतिशत की छूट के साथ 18999 रुपये में उपलब्ध है.
arrow down