प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन के मौके पर कहा कि 5G आने से पहले, भारत पहले टेलीकॉम टेक्नोलॉजी में एक कंज्यूमर था लेकिन अब भारत टेक्नोलॉजी का एक्सपोर्टर हो चुका है. हम टेक्नोलॉजी को निर्यात करने लगे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ITU एरिया ऑफिस और इनोवेशन सेंटर का उद्घाटन किया. उन्होंने इस उद्घाटन के साथ साथ 6G टेस्ट बेड को भी लॉन्च किया. इस दौरान उन्होंने भारत 6G विजिन डॉक्यूमेंट को भी पेश किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत में तेजी से 5G का रोल आउट हो रहा है. सिर्फ 120 दिनों के अंदर, 125 से ज्यादा शहरों में 5G इंटरनेट की सेवाएं शुरू हो चुकी हैं. एक तरफ जहां 5G की शुरुआत हुए सिर्फ 6 महीने हुए हैं, आज हम 6G सेवाओं के रोलआउट की बात कर रहे हैं.
5G आने से पहले, भारत पहले टेलीकॉम टेक्नोलॉजी में एक कंज्यूमर था लेकिन अब भारत टेक्नोलॉजी का एक्सपोर्टर हो चुका है. हम टेक्नोलॉजी को निर्यात करने लगे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि भारत में हमने 5G की 100 लैब को स्थापित किया है. इसके जरिए अपने बिजनेस मॉडल को आगे बढ़ाने का अवसर दिया है.
100 करोड़ स्मार्टफोन
भारत, दुनिया में सबसे ज्यादा कनेक्टेड डेमोक्रेसी है. देश में 100 करोड़ से ज्यादा फोन मौजूद हैं. किफायती स्मार्टफोन, किफायती डेटा ने डेटा की खपत के मामले में क्रांति ला दी है. हर महीने देश में 800 करोड़ के यूपीआई ट्रांजेक्शन हो रहे हैं. हर दिन 7 करोड़ ई वेरिफिकेशन हो रहे हैं.