होमटेकTRAI के साथ टेलीकॉम कंपनियों की बैठक में उठा OTT ऐप्स पर रेगुलेशन का मुद्दा

TRAI के साथ टेलीकॉम कंपनियों की बैठक में उठा OTT ऐप्स पर रेगुलेशन का मुद्दा

TRAI के साथ टेलीकॉम कंपनियों की बैठक में उठा OTT ऐप्स पर रेगुलेशन का मुद्दा
Profile image

By Aseem Manchanda  Feb 15, 2023 2:52:53 PM IST (Updated)

टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI के साथ बैठक में कंपनियों के CEOs ने OTT ऐप्स को रेगुलेशन के दायरे में लाने के मुद्दे को जोर शोर से उठाया. कंपनियों की ओर से कहा गया कि WhatsApp, Signal और Telegram के लिए नियम बने.

टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI के साथ बैठक में कंपनियों के CEOs ने OTT ऐप्स को रेगुलेशन के दायरे में लाने के मुद्दे को जोर शोर से उठाया. कंपनियों की ओर से कहा गया कि WhatsApp, Signal और Telegram के लिए नियम बने. इस बैठक में एयरटेल, वोडाफोन, रिलायंस रियो ने भाग लिया.

कंसल्टेशन पेपर जारी करने का भरोसा
टेलीकॉम कंपनियां पिछले कई समय से OTT ऐप्स को रेगुलेशन के दायरे में लाने की मांग करती आई हैं. हालांकि अब TRAI ने इस पर कंपनियों को जल्दी ही कंसल्टेशन पेपर जारी करने का भरोसा दिया है. TRAI और कंपनियों के CEOs की बैठक में कॉल ड्राप के मुद्दे पर नेटवर्क ऑडिट करने पर भी चर्चा हुई.
2023 का रोडमैप तैयार होगा
भारती एयरटेल के CEO गोपाल विठ्ठल भी बैठक में मौजूद रहे. बैठक में टेलीकॉम कंपनियों द्दारा सेटेलाइट स्पेक्ट्रम पर सिफारिश देने की मांग की जा रही थी. ट्राई साल 2023 का रोडमैप तैयार करने जा रही है. इस मामले में ब्रॉडकास्टिंग कंपनियों के CEos न्यू टेरिफ ऑर्डर पर अपना पक्ष रखेंगे.
arrow down