दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन ब्रांड Samsung ने भारत में अपनी Galaxy F सीरीज के तहत Samsung Galaxy F14 5G को लॉन्च कर दिया है.
दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन ब्रांड Samsung ने भारत में अपनी Galaxy F सीरीज के तहत Samsung Galaxy F14 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. यह एक बजट कैटेगरी का स्मार्टफोन है जो कंपनी के अपने Exynos प्रोसेसर द्वारा संचालित होता है. इसमें 6000mAh की बैटरी है और यह 25 वाट फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च किया गया है.
सैमसंग गैलेक्सी F14 5G की कीमत
Samsung Galaxy F14 5G को दो रैम मॉडल - 4GB और 6GB में 128GB स्टोरेज क्षमता के साथ पेश किया गया है. 4GB रैम वैरिएंट की कीमत 12,990 रुपए है, जबकि 6GB रैम मॉडल की कीमत 14,990 रुपए है.
Galaxy F14 का कैमरा
Galaxy F14 5G 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज प्रदान करता है. यह स्टोरेज को और बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के साथ पेश किया गया है. Samsung Galaxy F14 5G बैक साइड की तरफ ट्रिपल कैमरा दिया गया है. रियर पर f/1.8 अपर्चर और LED फ्लैश के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर है. इसे 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर के साथ जोड़ा गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए Galaxy F14 5G में फ्रंट में 13MP का कैमरा है.