होमटेक5G हुई पुरानी बात, 6G नेटवर्क लॉन्च करने वाला ये होगा पहला देश

5G हुई पुरानी बात, 6G नेटवर्क लॉन्च करने वाला ये होगा पहला देश

5G हुई पुरानी बात, 6G नेटवर्क लॉन्च करने वाला ये होगा पहला देश
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMFeb 21, 2023 1:43:54 PM IST (Published)

6G Network: साउथ कोरियाई विज्ञान और आईसीटी मंत्रालय ने सोमवार को घोषणा की है कि वह अपनी नेटवर्क सप्लाई सीरीज को मजबूत करके वर्ल्ड क्लास टेक्नोलॉजी और एडवांस सॉफ्टवेयर पर आधारित नेक्स्ट जेनरेशन मोबाइल नेटवर्क '6G' लॉन्च करेगा.

भारत सहित जहां बाकी देशों में अभी 5G नेटवर्क का विस्तार होना शुरू ही हुआ है वहीं दूसरी तरफ टेक सेवी देश साउथ कोरिया ने एक स्टेप आगे लेते हुए नेटवर्क की अगली जेनरेशन यानी कि 6G नेटवर्क पर काम करना भी शुरू कर दिया है.

साउथ कोरियाई विज्ञान और आईसीटी मंत्रालय ने सोमवार को घोषणा की है कि वह अपनी नेटवर्क सप्लाई सीरीज को मजबूत करके वर्ल्ड क्लास टेक्नोलॉजी और एडवांस सॉफ्टवेयर पर आधारित नेक्स्ट जेनरेशन मोबाइल नेटवर्क '6G' लॉन्च करेगा.
6G टेक्नोलॉजी पर शुरू हुई स्टडी
दक्षिण कोरियाई सरकार अपने 6G नेटवर्क के विकास के लिए स्थानीय कंपनियों को मटेरियल, कंपोनेंट्स और इक्विपमेंट्स बनाने के लिए प्रोत्साहित करेगी. देश 6G नेटवर्क को सपोर्ट करने के लिए अपनी सप्लाई चेन को मजबूत करने की भी योजना बना रहा है. इस प्रोजेक्ट का बजट फिलहाल 625.3 बिलियन वॉन (लगभग 482.1 मिलियन डॉलर) तय किया गया है और कोर 6G तकनीक पर रिसर्च करने वाली स्टडी भी शुरू हो चुकी है.
arrow down

फोटो गैलरी

View All
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng