अगर आप इन सवालों के जवाब ढूंढ लेते हैं तो आपको हेडफोन या ईयरफोन चुनने में आसानी होगी. लेकिन इस बीच हमने भी आपके काम को थोड़ा आसान किया है और कुछ ऐसे हेडफोन और इयरबड को लिस्ट किया है, जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
आजकल लोगों के बीच स्मार्ट वियरेबल्स का ट्रेंड काफी जोरों-शोरों पर है. आजकल स्मार्ट गैजेट्स खरीदते समय वह स्टाइल से लेकर फीचर्स तक का ध्यान रखते हैं. इन्हीं में से एक है हेडफोन या इयरबड. आपके मनपसंद म्यूजिक या पॉडकास्ट को सुनने के लिए सभी Android स्मार्टफोन्स के लिए काफी ऑप्शन मौजूद हैं लेकिन इनमें से आपके लिए कौन सा बेहतर है, ये सोचना भी बहुत जरूरी है.
अपनी जरूरतों के अनुसार हेडफोन या ईयरफोन खरीदना एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है. सबसे पहले यह सोचना बेहद ही जरूरी है कि आप हेडफोन या इयरफोन कब और किस काम को करते समय इस्तेमाल करने जा रहे हैं. आप एक्सरसाइज करते समय इसका इस्तेमाल करने वाले हैं या ऑनलाइन मीटिंग इसके माध्यम से ज्वाइन करने जा रहे है या फिर एकांत में आपको म्यूजिक सुनने के लिए एक हेडफोन की जरूरत है.
अगर आप इन सवालों के जवाब ढूंढ लेते हैं तो आपको हेडफोन या ईयरफोन चुनने में आसानी होगी. लेकिन इस बीच हमने भी आपके काम को थोड़ा आसान किया है और कुछ ऐसे हेडफोन और इयरबड को लिस्ट किया है, जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं -
Sony WH-XB910N
कई हेडफोन एक्टिव नॉइज को कैंसिल करने का दावा करते हैं, लेकिन बहुत कम ऐसे हैं, जो इसमें कामयाब हो पाते हैं. लेकिन Sony WH-XB910N इसमें अलग है. यह आस-पास के शोर का पता लगाने में सक्षम हैं और ऑटोमेटिक तरीके से यह उसे एडजस्ट कर देता है ताकि आपको हर समय बेस्ट लेवल का नॉइज कैंसलेशन प्राप्त हो. ये अलग-अलग प्रकार के ऑडियो की सीरीज भी प्रदान करता है और इसे कंट्रोल करना भी काफी आसान है. इसकी 30 घंटे की बैटरी लाइफ है. Sony WH-XB910N की कीमत 10, 990 रुपये है.
Jabra Elite Active 65t
Jabra Elite Active 65t हेडफोन एक यूनिक फीचर के साथ आता है. इसमें एक बिल्ट-इन एक्सेलेरोमीटर है, जो आपको म्यूजिक सुनने के साथ-साथ आपके मूवमेंट को भी ट्रैक करने में मदद करता है. इसकी बैटरी लाइफ लगभग 5 घंटे है और यह तीन कलर ऑप्शन्स - कॉपर ब्लैक, कॉपर ब्लू और गोल्ड बेज में उपलब्ध है. इसकी कीमत 12, 999 रुपये है लेकिन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर यह सस्ते में भी मिल सकता है.
Bose QuietComfort Earbuds II
जब आप अपने जोन में रहते हैं तो किसी भी तरीके का नॉइज डिस्टर्बेंस काफी खराब लगता है. Bose QuietComfort Earbuds II हेडफोन दोनों चीजों में बेस्ट प्रोवाइड करता है. आप आसानी से एक बटन के टच से नॉइज कैंसलिंग को ऑन या ऑफ कर सकते हैं और अपने म्यूजिक या पॉडकास्ट को आराम से सुन सकते हैं. Bose QuietComfort Earbuds II की कीमत 25,900 रुपये है.
Bose QuietComfort 45
Bose QuietComfort 45 हेडफोन Alexa और Google Assistant को सपोर्ट करते हैं और इस्तेमाल करने में भी काफी आसान हैं. बस एक कैन के किनारे पर बटन टैप करें और आप अपने फोन की सभी नोटिफिकेशन सुन सकते हैं, प्लेलिस्ट बदल सकते हैं या Assistant से एक सवाल पूछ सकते हैं.
Samsung Galaxy Buds 2
Android डिवाइसेज के लिए Samsung Galaxy Buds 2 एक बेहतर ऑप्शन है. यह कंट्रोल करने में आसान है. जब आप दोनों ईयरबड्स को अपने कानों से बाहर निकाल लेते हैं तो म्यूजिक ऑटोमेटिकली बंद हो जाता है. इसकी बैटरी लाइफ 6 घंटे की है और यह ब्लैक, वाइट, लैवेंडर और ओलिव कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है. Samsung Galaxy Buds 2 की कीमत 7,999 रुपये है.