होमटेकWiFi 6 और 5G इंटरनेट टेक्नोलॉजी से कितना होगा आपको इंटरनेट चलाने में फायदा

WiFi 6 और 5G इंटरनेट टेक्नोलॉजी से कितना होगा आपको इंटरनेट चलाने में फायदा

WiFi 6 और 5G इंटरनेट टेक्नोलॉजी से कितना होगा आपको इंटरनेट चलाने में फायदा
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMOct 6, 2022 7:10:41 PM IST (Updated)

अब WiFi और 4G नेटवर्क के अपग्रेडेड वर्जन जल्द ही बाजार में उतरने वाले हैं. WiFi का अपग्रेडेड वर्जन WiFi 6 और 4G का अपग्रेडेड वर्जन 5G होने वाला है. जो पहले वाले नेटवर्क के मुकाबले ज्यादा तेज स्पीड और कम लेटेंसी के साथ इंटरनेट मिलेगा. आइए जानते हैं कि आपको इससे क्या फायदा होगा?

पिछले कई सालों से दो अलग अलग तरीके की वायरलेस टेक्नोलॉजी हमें इंटरनेट की सुविधा दे रही हैं. जिनमें से एक WiFi है और दूसरा 4G LTE नेटवर्क. WiFi मुख्यतः एक लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) है. जिसका प्रयोग मुख्य रूप से किसी एक स्थान पर किया जाता है.

जैसे- घर या वर्कप्लेस के लिए ज्यादातर WiFi नेटवर्क का प्रयोग किया जाता है. वहीं मोबाइल फोन नेटवर्क में 4G LTE नेटवर्क का प्रयोग किया जाता है, जो कि एक वाइड एरिया नेटवर्क (WAN) है. जिसे घर के अंदर और बाहर दोनों जगह इंटरनेट प्रयोग में लाया जाता है.
अब WiFi और 4G नेटवर्क के अपग्रेडेड वर्जन जल्द ही बाजार में उतरने वाले हैं. WiFi का अपग्रेडेड वर्जन WiFi 6 और 4G का अपग्रेडेड वर्जन 5G होने वाला है. जो अपने पूर्ववर्तियों के मुकाबले ज्यादा उच्च गति और कम लेटेंसी के साथ इंटरनेट प्रदान करेंगे.
arrow down