होमटेक5G के लिए यूजर्स कर रहे हैं नंबर पोर्ट ? नवंबर में 1 करोड़ 20 लाख ने किया अनुरोध

5G के लिए यूजर्स कर रहे हैं नंबर पोर्ट ? नवंबर में 1 करोड़ 20 लाख ने किया अनुरोध

5G के लिए यूजर्स कर रहे हैं नंबर पोर्ट ?  नवंबर में 1 करोड़ 20 लाख ने किया अनुरोध
Profile image

By Aseem Manchanda  Jan 30, 2023 2:06:22 PM IST (Updated)

मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी करने वाले यूजर्स की संख्या में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. देश में 5G सेवाएं शुरू होने के बाद से इसकी रफ्तार और भी बढ़ी है.

मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी करने वाले यूजर्स की संख्या में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. देश में 5G सेवाएं शुरू होने के बाद से इसकी रफ्तार और भी बढ़ी है. टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI के आंकड़ों के अनुसार नवंबर में मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के लिए अनुरोध करने वालों की संख्या 1 करोड़ 20 लाख तक पहुंच गई है. TRAI के नवंबर डाटा में पोर्टिंग की मांग में बढ़ोतरी देखी गई है. नवंबर में 1 करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं ने अपने नंबर को पोर्ट किया जबकि इससे पहले औसत हर महीने 1 करोड़ पोर्ट कर रहे थे.

क्या 5जी के लिए उपभोक्ता कर रहे हैं नंबर पोर्टिग
देश में अक्टूबर 2022 से 5G सेवाएं शुरू हो गई हैं. फिलहाल 5G प्रोवाइडर में जियो और एयरटेल शामिल हैं जबकि वोडाफोन आइडिया अभी इसके लिए संघपेष कर रही है. लगातार 17वें महीने Vodafone Idea (VI) के सब्सक्राइबर्स की संख्या में गिरावट आयी है. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) द्वारा जारी मासिक आंकड़ों के अनुसार, टेलीकॉम ऑपरेटर ने नवंबर 2022 में 18.27 लाख यूजर्स गंवा दिए.
रिलायंस जियो और भारती एयरटेल ने देश के कई हिस्सों में अपनी 5G सर्विस की शुरुआत कर दी है. अक्टूबर के बाद से मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी करने वाले यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रह है. Reliance Jio ने नॉर्थ-ईस्ट सर्कल के सभी छह राज्यों में अपनी True 5G सेवाओं की शुरुआत की हैं, जो 7 शहरों, शिलांग, इंफाल, आइजोल, अगरतला, ईटानगर, कोहिमा और दीमापुर को Jio True 5G नेटवर्क से जोड़ती है.
arrow down