होमटेकटि्वटर चलाने वालों के लिए बड़ी खबर, एक अप्रैल से इन लोगों को चुकाने होंगे पैसे

टि्वटर चलाने वालों के लिए बड़ी खबर, एक अप्रैल से इन लोगों को चुकाने होंगे पैसे

टि्वटर चलाने वालों के लिए बड़ी खबर, एक अप्रैल से इन लोगों को चुकाने होंगे पैसे
Profile image

By Aseem Manchanda  Mar 24, 2023 11:39:30 AM IST (Updated)

Twitter subscription fees: कंपनी की कमान संभालने के बाद से ही एलन मस्क ने साफ कर दिया था कि वो ब्लू टिक होल्डर्स से सब्सक्रिप्शन फीस लेगा. हालांकि अभी तक इसकी कोई तारीख तय नहीं हुई थी. अब ये तय कर दिया गया है कि एक अप्रैल से टि्वटर ब्लू टिक के लिए पैसे चार्ज करेगा.

आप अगर टि्वटर चलाते हैं और आपके पास ब्लू टिक है तो ये खबर आपके लिए है. टि्वटर ने अपने नए बयान में साफ कर दिया है कि ब्लू टिक वालों को अब जल्द ही पैसे चुकाने होंगे. टि्वटर के ताजा बयान के मुताबिक 1 अप्रैल से ब्लू टिक होल्डर्स को पैसे चुकाने होंगे. रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर सभी पुराने वेरीफाइड अकाउंट के ब्लूटिक हटाएगा.

कंपनी की कमान संभालने के बाद से ही एलन मस्क ने साफ कर दिया था कि वो ब्लू टिक होल्डर्स से सब्सक्रिप्शन फीस लेंगे. हालांकि अभी तक इसकी कोई तारीख तय नहीं हुई थी. अब ये साफ हो गया है कि एक अप्रैल से टि्वटर ब्लू टिक के लिए पैसे चार्ज करेगा. भारत में टि्वटर इस्तेमाल करने वाले ब्लू टिक होल्डर्स से टि्वटर कितने रुपये लेगा, अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है.
टि्वटर ने घटाई फीस
ब्लू टिक के लिए लगाई जाने वाली फीस को लेकर अभी तक क्लियर नहीं है लेकिन कंपनी ने कुछ देशों में इसमें कमी की है. कुछ देशों के लिए ये फीस घटाई गई है. जो लोग अपने अकाउंट के लिए ब्लू टिक चाहते हैं, तो उन्हें उसके लिए 7 डॉलर चुकाने होंगे. इतनी कीमत चुकाने के बाद उन्हें ब्लू टिक मिल जाएगा.
arrow down

फोटो गैलरी

View All
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng