होमटेकअनचाहे कॉल्स पर लगेगी लगाम, TRAI ने बुलाई टेलीकॉम कंपनियों की मीटिंग

अनचाहे कॉल्स पर लगेगी लगाम, TRAI ने बुलाई टेलीकॉम कंपनियों की मीटिंग

अनचाहे कॉल्स पर लगेगी लगाम, TRAI ने बुलाई टेलीकॉम कंपनियों की मीटिंग
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 22, 2023 4:21:29 PM IST (Published)

अनसोलिसिटेड कमर्शियल कम्युनिकेशन (UCC) के खतरे को रोकने के लिए टेलीकॉम रेगुलेटर (TRAI) ने बुधवार को बताया कि उसने अनचाहे कॉल्स की समस्या से निपटने के लिए के लिए टेलीकॉम कंपनियों की एक बैठक बुलाई है.

अनसोलिसिटेड कमर्शियल कम्युनिकेशन (UCC) के खतरे को रोकने के लिए टेलीकॉम रेगुलेटर (TRAI) ने बुधवार को बताया कि उसने अनचाहे कॉल्स की समस्या से निपटने के लिए के लिए टेलीकॉम कंपनियों की एक बैठक बुलाई है. रेगुलेटरी बॉडी ने कहा कि यूसीसी लोगों की प्राइवेसी के लिए खतरा पैदा करता है इसलिए टेक्निकल सॉल्यूसशंस, नियमों, निर्देशों और करीबी निगरानी के माध्यम से इस समस्या के समाधान करने के लिए TRAI ने टेलीकम्युनिकेशन्स प्रोवाइडर्स के साथ मीटिंग करने का निर्णय लिया है. डॉ. पी.ओ. वाघेला की अध्यक्षता में यह मीटिंग 27 मार्च को TRAI ऑफिस में आयोजित होगी.

TRAI ने एक बयान में कहा है कि 19 जुलाई 2018 को टेलीकॉम कमर्शियल कम्युनिकेशन कस्टमर प्रेफरेंस रेगुलेशन 2018 (TCCCPR, 2018) जारी किया, जिसने यूसीसी को कंट्रोल करने के लिए एक रूपरेखा तैयार की है. नियम 28 फरवरी 2019 को प्रभावी हुआ था. सभी दूरसंचार सर्विस प्रोवाइडर्स (TSPs) के सपोर्ट के साथ रगुलेटरी तरीके से इसे रोकने के लिए ब्लॉकचेन (डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी-डीएलटी) पर आधारित एक इकोसिस्टम बनाया गया है.
फरवरी में बुलाई गई थी JCOR की बैठक
23 फरवरी 2023 को डॉ. पी.ओ. वाघेला की अध्यक्षता में जॉइंट कमेटी ऑफ रेगुलेटर्स (JCOR) की मीटिंग TRAI ऑफिस में आयोजित की गई थी. TRAI टेलीकॉम नेटवर्क पर यूसीसी और स्पैम को कंट्रोल करने के लिए यूसीसी डिटेक्ट सॉल्यूशंस को लागू करने पर फोकस और प्रयास कर रहा है. डीएलटी प्लेटफॉर्म पर एक्सेस प्रोवाइडर्स द्वारा इकठ्ठा किए गए यूसीसी डेटा को शेयर करने के लिए एक रूपरेखा तैयार की जाएगी.
arrow down