टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) पर बड़ी खबर आई है. लाइसेंस फीस पर डिफॉल्ट करने के बाद दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया अब सरकार को किस्तों में रकम चुका रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी की ओर से सरकार को 20 फीसदी रकम और चुकाई गई है. अब कंपनी ने बाकी रकम को चुकाने के लिए सरकार से समय मांगा है.
अब कितना है बकाया?
मालूम हो कि कंपनी ने लाइसेंस फीस पर 151 करोड़ रुपए और स्पेक्ट्रम यूसेज चार्ज पर 27 करोड रुपए चुकाए हैं. टेलिकॉम कंपनी पर अब भी 551 करोड़ रुपए का बकाया है.
फीस चुकाने के लिए मांगा समय
कंपनी ने फीस चुकाने के लिए 25 मार्च तक का समय मांगा है. उल्लेखनीय है कि कंपनी को चौथी तिमाही की लाइसेंस फीस भी चुकानी है. चौथी तिमाही में कंपनी को करीब 800 करोड़ रुपए का भुगतान करना है. मार्च के अंत तक कंपनी को सरकार को 1350 करोड़ रुपए देने होंगे.
फंड जुटाने की कोशिश जारी
कंपनी की ओर से फंड जुटाने की कोशिश की जा रही है लेकिन कंपनी अभी तक इसके लिए कामयाब नहीं हो पाई है. कंपनी फंड जुटाने के लिए कई निवेशकों से बातचीत कर रही है. कंपनी के द्वारा लंबे समय से बैंकों से लोन के लिए बातचीत की जा रही है. पहले खबर आई थी कि कंपनी ने बैंकों से करीब 7000 करोड़ रुपए के लोन की मांग की है, लेकिन कंपनी को बैंकों से पैसा नहीं मिला. दूरसंचार कंपनी लंबे समय से संकट में फंसी है.