WiFi 6 सबसे तेज इंटरनेट देगा. यह वायरलेस टेक्नोलॉजी की दुनिया में बहुत बड़ा क्रांति लाने वाला है. कहा जा रहा है कि WiFi 6 की स्पीड 10gbps होगी. क्योंकि इस पर 2.4 गीगाहर्टज और 5 गीगाहर्टज स्पेक्ट्रम बैंड को एक साथ कंबाइन किया गया है.
पिछले कई सालों से दो अलग अलग तरीके की वायरलेस टेक्नोलॉजी हमें इंटरनेट की सुविधा दे रही हैं. जिनमें से एक WiFi है और दूसरा 4G LTE नेटवर्क. WiFi मुख्यतः एक लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) है. जिसका प्रयोग मुख्य रूप से किसी एक स्थान पर किया जाता है. जैसे- घर या वर्कप्लेस के लिए ज्यादातर WiFi नेटवर्क का प्रयोग किया जाता है. वहीं मोबाइल फोन नेटवर्क में 4G LTE नेटवर्क का प्रयोग किया जाता है, जो कि एक वाइड एरिया नेटवर्क (WAN) है. जिसे घर के अंदर और बाहर दोनों जगह इंटरनेट प्रयोग में लाया जाता है.
अब WiFi और 4G नेटवर्क के अपग्रेडेड वर्जन जल्द ही बाजार में उतरने वाले हैं. WiFi का अपग्रेडेड वर्जन WiFi 6 और 4G का अपग्रेडेड वर्जन 5G होने वाला है. जो अपने पूर्ववर्तियों के मुकाबले ज्यादा उच्च गति और कम लेटेंसी के साथ इंटरनेट प्रदान करेंगे.
क्या है WiFi 6?
WiFi 6 लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) वायरलेस तकनीक के अगली पीढ़ी का मानक है. इसे 'AX WiFi' और 802.11ax WiFi के रूप में भी जाना जा रहा है. जिसका अर्थ है कि WiFi उपभोक्ताओं को अब और तेज इंटरनेट मिलने वाला है. गौरतलब है कि आज के समय में तेज इंटरनेट की मांग दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. पढ़ाई से लेकर के कमाई तक में तेज इंटरनेट की जरूरत है. जिसको ध्यान में रखते हुए WiFi 6 को लॉन्च किया जा रहा है.