होमटेकWhatsApp पर आया नया और धमाकेदार फीचर, अब और आसान होगा यूजर्स का काम

WhatsApp पर आया नया और धमाकेदार फीचर, अब और आसान होगा यूजर्स का काम

WhatsApp पर आया नया और धमाकेदार फीचर, अब और आसान होगा यूजर्स का काम
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 16, 2023 3:30:15 PM IST (Published)

आज कल सोशल मीडिया पर खूब मीम्‍स शेयर होते हैं, खासकर व्हाट्सएप (WhatsApp) पर. सुबह गुड मॉर्निंग मैसेज से लेकर गुड नाइट तक व्हाट्सएप पर सबको कई मैसेज मिलते हैं.

कई बार मीम्स पर लिखी बातों को हम अपने प्रियजनों से कहना चाहते हैं. इसके लिए हमें उस मैसेज को टाइप करके भेजना पड़ता है. लेकिन मैसेज लंबा होने की वजह से हमें परेशानी होती है. अब इस समस्या का हल आ गया है. अब आपको मीम्स से मैसेज टाइप करने की जहमत नहीं उठानी पड़ेगी. आप सीधे उस मीम या तस्वीर से ही टेक्‍स्‍ट को कॉपी करके तुरंत मैसेज भेज सकेंगे.

फेसबुक (Facebook) और व्हाट्सएप (WhatsApp) को चलाने वाली कंपनी मेटा (Meta) आईफोन (iPhone) पर अपने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप के लिए आईओएस (iOS) पर 'टेक्स्ट डिटेक्शन' (Text Detection) फीचर शुरू करने के बाद अब एंड्रायड और बाकी ओएस डिवाइस के लिए भी यह फीचर उपलब्ध कराने जा रही है. यह फीचर आईफोन की तरह बाकी स्मार्टफोन के यूजर्स को भी इमेज से टेक्स्ट कॉपी करने की सुविधा देगा.
फोटो से कॉपी होगा टेक्‍स्‍ट
सोशल मीडिया और टेक जगत को कवर करने वाली साइट WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा iOS के 23.5.77 वर्जन के लिए व्हाट्सएप का लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करने के बाद कंपनी इस फीचर को सभी के लिए लॉन्‍च करने जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर के शुरू होने के बाद यूजर जब कोई ऐसी फोटो या मीम को खोलेंगे, जिसमें टेक्‍स्‍ट होगा, तो उन्हें एक नया बटन दिखाई देगा जो उन्हें फोटो से टेक्‍स्‍ट को कॉपी करने की सुविधा देगा.
यूजर्स के लिए खुशखबरी
पिछले महीने आईओएस प्लेटफॉर्म पर व्हाट्सएप के लिए एक स्टिकर मेकर टूल शुरू करने की खबर आई थी, जो यूजर्स को इमेज को स्टिकर में बदलने की सुविधा देता है. इसके बाद इस सप्ताह की शुरुआत में व्हाट्सएप पर व्यापक रूप से आईओएस पर 'वॉयस स्टेटस अपडेट' सुविधा शुरू करने की खबर आई, जिसके साथ यूजर अपने वॉयस नोट को रिकॉर्ड कर इसे स्टेटस के माध्यम से शेयर कर सकते हैं. इन दो बड़े अपडेट्स के बाद अब व्हाट्सएप ने फोटो से टेक्‍स्‍ट कॉपी करने की सुविधा देकर यूजर्स का काम और भी आसान कर दिया है.
arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng