होमटेकWhatsApp में आ रहा एक और नया अपडेट, अब नंबर की जगह दिखेगा यूजरनेम

WhatsApp में आ रहा एक और नया अपडेट, अब नंबर की जगह दिखेगा यूजरनेम

WhatsApp में आ रहा एक और नया अपडेट, अब नंबर की जगह दिखेगा यूजरनेम
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 15, 2023 6:48:17 PM IST (Published)

WhatsApp कई नए फीचर्स लाने की भी योजना बना रहा है जो जल्द ही नए अपडेट्स के साथ रोल आउट किए जाएंगे. WhatsApp बीटा वर्जन 2.23.6.12 में यूजर्स के लिए ग्रुप चैट के भीतर एक प्रोफाइल आइकन और 21 नए इमोजी लाने की योजना बना रहा है.

मेटा का स्वामित्व वाला WhatsApp समय-समय पर ऐसे अपडेट्स लाता रहता है, जिससे यूजर-एक्सपीरियंस आसान और सुगम हो जाता है. ऐप अब इस बीच एक और ऐसी अपडेट लाने की प्लानिंग कर रहा है, जो फोन नंबरों को यूजरनेम से बदल देगा. यानी कि अब आपकी चैट लिस्ट में फोन नंबर की जगह पर यूजरनेम शो होगा. WABetainfo के अनुसार, WhatsApp जल्द ही अपने इस नए फीचर को रोल-आउट कर सकता है.

ये मिलेंगे नए अपडेट्स
इससे पहले अपने यूजर्स को किसी अन्य इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स पर स्विच करने से रोकने के लिए WhatsApp नियमित रूप से अपडेट और डिसअपीयरिंग मैसेज, वॉयस और वीडियो कॉल जैसे नए फीचर्स ला चुका है. ज्यादातर WhatsApp के नए फीचर्स को सबसे पहले WhatsApp बीटा के लिए रोल आउट किया जाता है, जिसे सार्वजनिक रूप से जारी करने से पहले स्टेबिलिटी और परफॉरमेंस के लिए बीटा यूजर्स की तरफ से टेस्ट किया जाता है.
नंबर की जगह यूजरनेम दिखेगा
WABetalnfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp बीटा वर्जन 2.22.25.10 में यह फीचर देखा गया है. जब यूजर किसी अनजान या बिना नंबर से मैसेज प्राप्त करते हैं, तो इसकी चैट लिस्ट में फोन नंबर की जगह यूजरनेम शो हो रहा है. यह फीचर WhatsApp यूजर्स के लिए अज्ञात नंबरों से संदेशों की पहचान करना आसान बनाती है क्योंकि वे केवल संख्या के बजाय नाम के साथ दिखाई देते हैं.
इसके अलावा WhatsApp कई नए फीचर्स लाने की भी योजना बना रहा है जो जल्द ही नए अपडेट्स के साथ रोल आउट किए जाएंगे. WhatsApp बीटा वर्जन 2.23.6.12 में यूजर्स के लिए ग्रुप चैट के भीतर एक प्रोफाइल आइकन और 21 नए इमोजी लाने की योजना बना रहा है.
arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng