होमटेकइंटरनेट की दुनिया की इन मशहूर ऐप्स पर अपना सबसे ज्यादा वक्त बिता रहे हैं लोग

इंटरनेट की दुनिया की इन मशहूर ऐप्स पर अपना सबसे ज्यादा वक्त बिता रहे हैं लोग

इंटरनेट की दुनिया की इन मशहूर ऐप्स पर अपना सबसे ज्यादा वक्त बिता रहे हैं लोग
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 2, 2023 8:34:46 PM IST (Updated)

सैंडवाइन 2023 के द्वारा जारी द ग्लोबल इंटरनेट फिनोमिना रिपोर्ट के अनुसार नेटफ्लिक्स का 15% वैश्विक इंटरनेट ट्रैफिक में योगदान है.

दुनिया में सबसे ज्यादा इंटरनेट का यूज वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स और कई ऐप्लिकेशन पर होता है. सैंडवाइन 2023 के द्वारा जारी द ग्लोबल इंटरनेट फिनोमिना रिपोर्ट के अनुसार नेटफ्लिक्स का 15% वैश्विक इंटरनेट ट्रैफिक में योगदान है. एक व्यक्ति औसत हर रोज इंटरनेट एप्लिकेशन का आठ घंटे तक यूज करता है, चाहे वह स्कूल, काम या कम्यूनिकेशन के लिए हो, ऑनलाइन ऐप और इंटरनेट सबकी जिंदगी का अंग बन गया है.

कौन-सा ऐप है सबसे आगे
नेटफ्लिक्स: ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए दुनिया में सबसे ज्यादा यानी 15% इंटरनेट ट्रैफिक का यूज होता है.
Youtube: वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म 11.4 प्रतिशत के साथ इंटरनेट ट्रैफिक मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर आता है.
arrow down