अगर आप इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको एक और नया ऑप्शन मिलने जा रहा है. मुंबई आधारित ईवी स्टार्टअप पीएमवी इलेक्ट्रिक 16 नवंबर 2022 को अपनी पहली स्मार्ट इलेक्ट्रिक माइक्रो कार से पर्दा हटाने वाला है. इस कार का नाम ईएएस-ई है जिसे नया सेगमेंट शुरू करने के हिसाब से पेश किया जाने वाला है. इसे पर्सनल मोबिलिटी व्हीकल यानी पीएमवी सेगमेंट कहा जा रहा है.
ईएएस-ई को तीन वेरिएंट्स में लाया जाएगा जिसकी रेंज 120 किमी से 200 किमी तक होने का दावा किया गया है.इस स्मार्ट इलेक्ट्रिक कार को 4 घंटे में 3 किलोवाट एसी चार्जर से फुल चार्ज किया जा सकता है. साइज में ये काफी छोटी है और इसका भार सिर्फ 550 किग्रा है.
फीचर्स-
डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, एयर कंडिशनिंग, रिमोट कीलेस एंट्री और रिमोट पार्क असिस्ट, क्रूज कंट्रोल मिले हैं.
इसकी सेफ्टी रेटिंग की फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है. अनुमान लगाया जा रहा है कि नई इलेक्ट्रिक कार की कीमत 4 से 5 लाख रुपये की बीच होगी और दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से बुक कर सकते हैं.