दिसंबर महीने में कंपनियां अक्सर कारों के दाम बढ़ाने का ऐलान करती है. वहीं, ग्राहस इस संशय में फंस जाता है कि दिसंबर में कार सस्ती मिल रही है तो उसे खरीद लेनी चाहिए. इसके अलावा दूसरी टेंशन उसकी एक साल पुरानी वाली बात पर भी रहती है. इस सवाल के जवाब में रिसर्च एंड एकेडमी, फाडा के चेयरमैन विकेंश गुलाठी बताते हैं कि अगले साल दाम बढ़ने वाले है. ये बात सही है. लेकिन कार की कीमतें कम होने की संभावना अभी नज़र नहीं आ रही है. ऐसे में आप जब भी अपनी कार बेचेंगे तो उसी डेप्रीसिएशन वैल्यू मौजूदा प्राइस से होगी. लिहाजा दाम बढ़ने पर आपको फायदा होगा नुकसान नहीं....वीडियो जानिए सभी काम बातें...
कंपनी कार पर 1 लाख का डिस्काउंट दे रही है. इस डिस्काउंट में एक्सचेंज बोनस, कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट ऑफर, लॉयल्टी बोनस शामिल है. तब आपको ये देखना होगा कि कैश डिस्काउंट कितना बड़ा है. दरअसल, कैश डिस्काउंट सीधे कार की कीमत से कम होता है.
जबकि एक्सचेंज बोनस का फायदा पुरानी कार एक्सचेंज करने पर मिलता है. इसी तरह, कॉर्पोरेट डिस्काउंट उन लोगों के मिलता है जो किसी कॉर्पोरेट कंपनी से जुड़ा होता है.
जबकि लॉयल्टी बोनस में कंपनी ग्राहको को सर्विसेज ऑफर करती है. कुल मिलाकर कैश डिस्काउंट ही एकमात्र ऐसा ऑफर होता है जो डायरेक्ट आपकी जेब का पैसा बचाता है. जबकि कैश डिस्काउंट कंपनियां बहुत कम देती हैं.