के शेप रिकवरी को आसान शब्दों में समझें तो इसका मतलब होता है कि एक देश में किसी सेक्टर या अर्थव्यवस्था में एक तबका अच्छी ग्रोथ कर रहा होता है. वहीं, दूसरा तबका उसी समय उन्हीं हालातों में परेशान होता है यानी उनके प्रोडक्ट्स की डिमांड काफी कम होती है. अभी भारत में भी यहीं स्थिति है.
भारत के ग्रामीण इलाकों में डिमांड न के बराबर है. वहीं, दूसरी ओर शहरी इलाकों में डिमांड लगातार अच्छी बनी हुई है. इसे ही K शेप रिकवरी कहते हैं.