नौकरीपेशा महिलाओं को मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर पसंद के लड़के कम मिलते हैं. जबकि कुछ न करने वाली लड़कियों की प्रोफाइल को सबसे ज्यादा देखा जाता है और रिश्ते की बात आगे बढ़ती है. एक अध्ययन में इसका खुलासा हुआ है. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के ब्लावैटनिक स्कूल ऑफ गवर्नमेंट में PhD कर रही दिवा धर ने अपनी स्टडी में पाया कि शादी के लिए लड़के की तलाश करते समय वर्किंग वुमन को उसके कामकाजी होने का खामियाजा भुगतना पड़ता है. नौकरीपेशा महिलाओं की तुलना में काम न करने वाली महिलाओं में 15 से 22 फीसदी अधिक लोगों ने रुचि दिखाई. नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस (NSO) ने लेबर फोर्स सर्वे का डेटा जारी किया था. सर्वे में बताया गया कि 15 वर्ष से ऊपर की कामकाजी जनसंख्या में महिलाओं की भागीदारी 28.7 फीसदी है, जबकि पुरुषों की भागीदारी 73 फीसदी है.