स्टैंडर्ड चार्टर्ड ने साल 2023 के लिए सोने के दाम का लक्ष्य 2250 डॉलर प्रति औंस तय किया है. निर्मल बंग ने 2000 डॉलर प्रति औंस का लक्ष्य तय किया है. फिच ने 1850 डॉलर प्रति औंस, मेटल फोकस ने 1650 डॉलर प्रति औंस का लक्ष्य तय किया है. केडिया कमोडिटी के एमडी अजय केडिया ने अगले 15 दिन के लिए भी स्ट्रैटेजी बताई है.