कम पैसे से ज्यादा कमाई के लिए आपको म्यूचुअल फंड SIP में पैसा लगाना होगा. इस निवेश को लॉन्ग टर्म तक बनाए रखा जाए, तो इसमें निवेशकों को कम्पाउंडिंग का जबरदस्त फायदा होता है. हर महीने एक तय रकम का निवेश करके करोड़ों रुपये का फंड बनाया जा सकता है. CNBC आवाज़ का खास शो योर मनी आपकी इन्हीं परेशानियों को दूर करता है.
म्यूचुअल फंड की कई ऐसी स्कीम्स हैं, जिनमें 10, 15 साल तक SIP का रिटर्न 12 फीसदी से ज्यादा रहा है. अगर आपने 20 साल में 2 करोड़ रुपये का फंड बनाने का टारगेट रखा है, तो आपको 20,000 रुपये मंथली SIP की जरूरत होगी.
SIP कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप 20,000 रुपये की मंथली SIP करते हैं और स्कीम का सालाना रिटर्न 12 फीसदी है, तो आप 20 साल में करीब 2 करोड़ (1,99,82,958) रुपये का फंड बना लेंगे.
इसमें पूरे टेन्योर में आपका निवेश 48 लाख रुपये और वेल्थ गेन करीब 1.5 करोड (1,51,82,958) रुपये का होगा.
अगर 20,000 रुपये की मंथली SIP करते हैं और स्कीम का सालाना रिटर्न 15 फीसदी है, तो आप 18 साल में 2.2 करोड़ (22085106) रुपये का फंड बना लेंगे. इसमें पूरे टेन्योर में आपका निवेश 43.2 लाख रुपये और वेल्थ गेन करीब 1.8 करोड़ रुपये का होगा.