हर मां-बाप की चाह होती है कि उनका बच्चा हायर एजुकेशन हासिल करने के लिए देश या फिर विदेश में जाकर पढ़ाई करें. लेकिन इस बढ़ती महंगाई में हर मां-बाप के लिए ऐसा कर पाना आसान नहीं होता है. उच्च शिक्षा पर लगातार बढ़ रहा खर्च मां-बाप के लिए चिंता का सबब बनता जा रहा है. जिस तरह लगातार महंगाई बढ़ रही है, इस हिसाब से आने वाले 15-20 साल के बाद शिक्षा की लागत भी बढ़ जाएगी. इसीलिए एक्सपर्ट्स हमेशा सलाह देते हैं कि सही समय पर प्लानिंग शुरू कर देनी चाहिए. बच्चों की हायर एजुकेशन के समय आपके पास अच्छा फंड हो. आज इसी के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.