क्या 20 साल में 2 करोड़ रुपये इकट्ठे किए जा सकते है? जी हां बिल्कुल ऐसा हो सकता है. लेकिन इसके लिए सटीक प्लानिंग की जरुरत होती है. सीएनबीसी आवाज़ के पर्सनल फाइनेंस शो योर मनी में पंकज दीक्षित ने सवाल पूछा कि उन्हें 20 साल में दो करोड़ रुपये चाहिए. इसके लिए उन्हें क्या करना होगा?
एक्सपर्ट्स विरल भट्ट ने बताया कि इसके लिए उनकी मौजूदा निवेश प्लानिंग में कुछ चेंज करने होंगे. अभी वो हर महीने 14 हजार रुपये म्युचूअल फंड एसआईपी में लगा रहे है. इस समय उनके पोर्टफोलियो की वैल्यू 14 लाख रुपये है. इस पर एक्सपर्ट्स ने बताया कि उनका फंड सिलेक्शन काफी अच्छा है. लेकिन उन्हें कुछ फंड में बदलाव करना होगा.
Axis Midcap को Large & Midcap से रिप्लेस करें. Edelweiss Large and Mid Cap Fund में निवेश करें. ICICI Pru Pharma Healthcare & Diagnostics से निकलें. ऐसे में अगर उन्हें यहां से सालाना 12 फीसदी रिटर्न मिल जाता है तो वो आसानी से 23 साल में 2.6 करोड़ के फंड पर पहुंच जाएंगे.
आपको यहां पर एसआईपी के बारे में बताते हैं...
एसआईपी (systematic investment plan) म्युचूअल फंड की एक ऐसी स्कीम होती है. जिसमें एक निवेशक हर महीने कम से कम 500 रुपये का निवेश करता है. इसमें तीन महीने छह महीने के आधार पर भी निवेश किया जाता है.
निवेश का खास अंतराल या तो हर महीने या तीन महीने के आधार पर होता हैं. एक SIP पूरे निवेश के दौरान आपकी कुल निवेश लागत का औसत निकालता है.
इसी स्कीम के जरिए निवेशक पिछले कुछ समय से एफडी और कई गारंटीड रिटर्न वाली स्कीम्स के मुकाबले मोटा रिटर्न मिलता है.