मद्रास हाईकोर्ट में अनोखी याचिका दाखिल हुई है. इसमें कहां गया है कि टैक्स फ्री इनकम 8 लाख रुपये तक की जाए. 2.5 लाख रुपये की सीमा को अवैध बताया गया है.2.5 लाख रुपये की सीमा को अवैध बताया गया है. EWS की परिभाषा का हवाला दिया गया है. EWS की सीमा 8 लाख रुपये रखी गई है. आइए आपको पूरा मामला विस्तार से बताते हैं.