अगर आपको अपना आधार कार्ड बनवाए 10 साल हो गए तो ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. क्योंकि रकार ने अब इसे 10 साल में एक बार अपडेट कराना अनिवार्य कर दिया है. आधार अथॉरिटी ने नई गाइडलाइंस जारी की है. प्रूफ आफ आईडेंटिटी और एड्रेस प्रूफ अपडेट कराना होगा. अब तक देश में 135 करोड़ लोगों के आधार कार्ड बने हैं. सरकार ने 2010 में आधार कार्ड बनाने की शुरुआत की थी. 12 साल में कई लोगों के राज्य बदलने से पुराने पत्ते अमान्य हुए है. किराए के मकान में रहने वाले लोगों के पुराने एड्रेस भी अमान्य हो चुके है.
अपडेट नहीं कराने की सूरत में सर्विस डिलीवरी बंद होगी.