छोटी रकम के जरिए बड़ा फंड बनाने में म्यूचुअल फंड SIP से काफी मदद मिलती है. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि ये निवेश का एक ऐसा ऑप्शन है, जिसके जरिए आप बड़े रिटर्न हासिल कर सकते हैं. अपनी मंथली सेविंग्स को हर महीने निवेश की आदत बना लें, तो आप भविष्य में लाखों रुपये का फंड आसानी से बना सकते हैं. SIP के जरिए निवेश काफी आसान है. इसमें निवेशक हर महीने 100 रुपये से भी निवेश शुरू कर सकता है. लंबी अवधि तक SIP से कम्पाउंडिंग का जबरदस्त फायदा होता है. इसमें आप अपने टारगेट फंड के मुताबिक हर महीने निवेश की रकम का अनुमान लगा सकते हैं. लंबी अवधि में निवेशकों को SIP में औसतन 12 फीसदी या इससे ज्यादा का रिटर्न मिला है.