1. ITC : कंपनी ने मंगलवार को Sproutlife Foods के 'योगा बार' के अधिग्रहण के लिए करार किया है. ये अधिग्रहण 3-4 साल में कई चरणों में पूरा होगा. मार्च 2025 तक कंपनी 47.5% हिस्से का अधिग्रहण करेगी.
2. ICICI Prudential Life : दिसंबर तिमाही में साल-दर-साल आधार पर कंपनी का मुनाफा 29% घटकर 220.63 करोड़ रुपये पर रहा है. हालांकि, प्रीमियम से आय करीब 4.3% बढ़कर 9,465 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
3. RVNL : Siemens के साथ मिलकर कंपनी ने गुजरात में 2 मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनी है. इसमें सूरत मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का पहला चरण 673 करोड़ रुपये और अहमदाबाद मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का दूसरा चरण 380 करोड़ रुपये का शामिल है.
4. Delta Corp : अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही में कंपनी का मुनाफा साल-दर-साल आधार पर 59.5% घटकर 14.8 करोड़ रुपये पर आ गया है. कंपनी की आय में भी 53% घटकर 24.8 करोड़ रुपये रही है.
5. Glenmark Pharma : कंपनी ने Eris Lifesciences को भारत और नेपाल में 9 डर्मेटोलॉजी ब्रांड्स करीब 340 करोड़ रुपये में बेचा है.
6. Landmark Cars : दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी कंसोलिडेटेड आय 421% बढ़कर 3,380 करोड़ रुपये रही है. कार बिक्री में 44% का इजाफा देखने को मिला है. आफ्टर सेल्स सर्विस और स्पेयर पार्ट्स से आय में भी इजाफा देखने को मिला है.
7. Adani Enterprises: हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक ट्रक के लिए कंपनी Ashok Leyland और कनाडा की बल्लार्ड पावर के साथ करार किया है. इसके तहत कंपनी माइनिंग, लॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर के लिए हाईड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक ट्रक तैयार करेगी. भारत में इसी साल ये ट्रक लॉन्च भी हो सकते हैं.
8. Adani Transmission : दिसंबर तिमाही में इलेक्ट्रिसिटी यूनिट्स से आय 4.2% सालाना आधार पर बढ़ी है. पिछले साल के 2.08 अरब यूनिट के मुकाबले इस साल दिसंबर तिमाही में कंपनी 2.17 अरब यूनिट की बिक्री की है. कंपनी SPV WRSR में पूरी हिस्सेदारी खरीदी है.
9. EID Parry : कंपनी ने आंध्र प्रदेश से संकिली स्थित यूनिट में काम शुरू कर दिया है. इस यूनिट की उत्पादन क्षमता 120 kl प्रति दिन है.
डिस्क्लेमर
: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर ले.