ONGC, RIL: सरकार ने आज से विंडफॉल टैक्स को आज से रिवाइज कर दिया है. सरकार ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) और डीजल के एक्सपोर्ट पर लगने वाले विंडफॉल टैक्स में कटौती की है. इसके अलावा कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स को 2,100 रुपये प्रति टन से घटकर 1,900 रुपये प्रति टन कर दिया है.
Siemens
: कंपनी ने भारत में माल ढोने वाली ट्रेनों की सप्लाई और सर्विस के लिए 26,000 करोड़ रुपये का करार किया है. इस करार के तहत 35 साल में ये कंपनी 1,200 इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव्स मुहैया कराएगी.
Angel One : अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में साल-दर-साल आधार पर इस कंपनी की आय 718 करोड़ रुपये रही है. जबकि, मुनाफा भी बढ़कर 228 करोड़ रुपये पर रहा है.
Phoenix Mills : कंपनी की 100% सब्सिडियरी Phoenix Logistics and Industrial Parks ने Janus Logistics Industria Parks का 26.03 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया है.
Tata Motors : कंपनी ने 2022 में कुल 5 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है. इस साल भी कंपनी को जबरदस्त बिक्री की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.