आज की लिस्ट का पहला शेयर वोडाफोन आइडिया है. 31 जनवरी को बोर्ड बैठक में डिबेंचर्स के जरिए 1600 करोड़ रुपये जुटाने पर फैसला हो सकता है. लिहाजा आज शेयर में तेजी की उम्मीद है.
LTIMindtree:
IT सेक्टर की इस कंपनी Duck Creek Technologies और माइक्रोसॉफ्ट के साथ करार किया है. इन कंपनियों के बीच ये करार इंश्योरेंस सेक्टर के लिए क्लाउट माइग्रेश सॉल्युशन के लिए किया गया है.
DLF: दिसंबर तिमाही में रियल एस्टेट सेक्टर की इस कंपनी का मुनाफा साल-दर-साल आधार पर 37% बढ़कर 519 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. पिछले साल सामान अवधि में कंपनी को करीब 224.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. आय की बात करें तो तीसरी तिमाही में ये 3.5% बढ़कर 1,495 करोड़ रुपये पर रहा है. सालाना आधार पर नई बुकिंग्स भी करीब 24% बढ़कर 2,507 करोड़ रुपये पर रही है. कामकाजी मुनाफा 8.5% घटकर 477.2 करोड़ रुपये पर रही है.
Ceat: तीसरी तिमाही में टायर सेक्टर की इस कंनपी का मुनाफा 35.4 करोड़ रुपये रहा है. पिछले साल सामान अवधि में कंपनी को 20 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 13% बढ़कर 2,727 करोड़ रुपये पर रही है. ऑपरेटिंग स्तर पर बात करें तो कामकाजी मुनाफा 77% बढ़कर 237.6 करोड़ रुपये रहा है. जबकि, मार्जिन भी करीब 3% बढ़कर 7% पर पहुंच गया है.
Amara Raja Batteries: अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान इस कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 53% बढ़कर 221.9 करोड़ रुपये रहा है. जबकि, आय 11.5% बढ़कर 2,638 करोड़ रुपये पर रही है. इस दौरान कंपनी को वॉल्यूम में जबरदस्त तेजी का फायदा मिला है.
SJVN: इस कंपनी ने केंद्र सरकार से निर्देश मिलने के बाद भूटानी कंपनी Kholongchhu Hydro Energy (KHEL) में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है. SJVN ने ये हिस्सेदारी करीब 354.71 करोड़ रुपये में बेचा है.
Tata Elxsi: डिजाइन और टेक्नोलॉजी सर्विस कंपनी का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 29% बढकर 194.7 करोड़ रुपये पर रहा है. जबकि, इस दौरान आय भी 29% की बढ़त 817.7 करोड़ रुपये पर रही है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.