आज की लिस्ट में सबसे ऊपर मिंडा और प्रीकॉल है. ऑटो ऐंसलरी कंपनी मिंडा को लेकर बड़ी खबर आई है. इस मामले से जुड़े सूत्रों ने सीएनबीसी-टीवी18 को बताया कि ऑटो कंपोनेंट्स मैन्युफैक्चरर मिंडा कॉर्प रिवर्स बुक बिल्डिंग प्रोसेस के जरिए प्रिसिजन इंजीनियर्ड प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चरर प्रिकोल में 15.7 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी कर रही है. सूत्रों का कहना है कि मिंडा कॉर्प हिस्सेदारी खरीदने के लिए 400 करोड़ रुपये खर्च कर सकती है.
Alkem Laboratories: फार्मा सेक्टर की इस कंपनी का आज एक्स-डिविडेंड डेट है. कंपनी ने कारोबारी साल 2022-23 के लिए 15 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड और 25 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है.
Vedanta: कंपनी को छत्तीसगढ़ में निकेल, क्रोमियम और एसोसिएटेड प्लेटिनम ग्रुप धातुओं के लिए ब्लॉक मिल चुका है. कंपनी ने बोली में 4.15% फाइनल प्राइस ऑफर दिया था.
Angel One: नारायण गंगाधर ने कंपनी के CEO पद से व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया है, जोकि 16 मई से लागू होगा. इसके बाद अब कंपनी ने रोजमर्रा का काम दिनेश ठक्कर चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर काम करेंगे.
NLC India: कंपनी को उत्तर प्रदेश और ओडिशा सरकार से पावर एलोकेशन का ऑर्डर मिल है. कंपनी NUPPL के साथ मिलकर कानपुर में 1,980 MW कोयला आधारित थर्मल पावर प्रोजेक्ट लगाएगी. इसके अलावा कंपनी ओडिशा में भी 2,400 MW में भी कोयला आधारित थर्मल पावर प्रोजेक्ट लगाएगी.
आगे के शेयरों की जानकारी आपको वीडियो में मिलेगी.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.